गोपालपुर से कटघोरा एवं कटघोरा से पाली तक कि सड़क का होगा सुधार

कटघोरा / आशुतोष शर्मा

गोपालपुर से कटघोरा एवं कटघोरा से पाली तक कि सड़क का होगा सुधार

कटघोरा कांग्रेस पार्टी के आंदोलन की चेतावनी से प्रशासन ने दिया ध्यान

कटघोरा से पाली तक तथा कटघोरा से गोपालपुर तक सड़क पूरी तरह से खराब हो चुकी है । जिसमें छोटी गाड़ियों से लेकर बड़ी गाड़ियों तक को चलने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बड़े बड़े गड्ढे हो जाने से आय दिन दुर्घटनाएं होती रहती है । लम्बे समय से इस सड़क की हालत बद से बदत्तर हो गई थी। जिसे लेकर कटघोरा ब्लॉक कांग्रेस के द्वारा तीन दिनों में इस सड़क मरम्मत पर ध्यान नहीं दिया जाता है तो आंदोलन करने की चेतावनी दी गई थी। आज प्रशासन इस विषय पर संज्ञान लेते हुए समस्त कांग्रेसियों को बुलाकर अनुविभागीय अधिकारी एवं एस डी ओ पी ने बैठक कर इस विषय पर चर्चा की तथा शासन द्वारा इस सड़क की मरम्मत के लिए 1 करोड़ 10 लाख रुपये स्वीकृत कर कार्य को प्रारम्भ किया जावेगा। जिसका कार्य पाली से शुरू हो गया है। जिसमें 60 लाख रुपये पाली से कटघोरा सड़क के लिए, 40 लाख कटघोरा से गोपालपुर सड़क मरम्मत के लिए एवं 20 लाख रुपये कटघोरा की सड़क की पैचिंग कार्य हेतु उपयोग किया जावेगा। जिससे सड़क पूरी तरह दुरुस्त हो जाएगा। इस बैठक में अनुविभागीय अधिकारी श्री राजेन्द्र गुप्ता , एस डी ओ पी संदीप मित्तल, कटघोरा ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष अशरफ मेमन, नरेश देवांगन जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष ग्रामीण, प्रशांत मिश्रा, पवन शर्मा, सुरेश शर्मा, राजीव लखनपाल, लालबाबू ठाकुर, मंगल सिंह,राहुल डिक्सेना जिलामहासचिव युवा कांग्रेस, उपस्थित रहे।