गाड़ी से लाखो उड़ाने वाला आरोपी गिरफ्तार,सराफा व्यवसायी की गाड़ी से की थी चोरी..


दुर्ग(सेंट्रल छत्तीसगढ़): 
भिलाई में सराफा व्यवसायी की गाड़ी से लाखों रुपए चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

सराफा व्यवसायी रीतेश सोनी पावर हाउस सर्कुलर मार्केट से अपनी गाड़ी की डिक्की में 6 लाख 20 हजार रुपये, चेक बुक और चांदी की मूर्ति बैग में रख कर बैंक में नगदी जमा करने जा रहा था. इसी दौरान सेक्टर 6 मॉन्यूमेंट पार्क के पास अपनी गाड़ी खड़ा कर के अपने साथी के साथ पार्क में बैठने के लिए चले गए. जब कुछ देर बाद आकर देखा तो गाड़ी की डिक्की में रखा बैग गायब मिला. जिसके बाद भिलाई नगर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई.

पुलिस को मिली थी मुखबिर से सूचना

घटना की जानकारी के बाद पुलिस हरकत में आई. सुपेला पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध लड़के औकात से अधिक खर्च कर रहे हैं. पुलिस के जवान संदिग्धों के पीछे लग गए. इसी बीच कुछ संदिग्ध लड़कों के शराब दुकान के पास घण्टों शराब पीने की सूचना मिली, पुलिस ने चोर रितिक सिंग उर्फ कालू को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू किया.

उसकी जेब से 38 हजार नगदी बरामद हुआ. काफी देर तक पुलिस को गुमराह करने के बाद बताया कि 4 अन्य साथियों के साथ मिलकर गाड़ी से बैग की चोरी की थी. रितिक सिंग उर्फ कालू ने पुलिस को बताया कि हेमंत व श्याम कुमार के साथ मिलकर सराफा व्यवसायी की गाड़ी की डिक्की तोड़कर 6 लाख 20 हजार, चेक बुक व चांदी की मूर्ति से भरे बैग की चोरी की. तीनों ने मिलकर चोरी के पैसे का बंटवारा किया. खाली बैग को प्रियदर्शनी नगर अंडर ब्रिज के पास झाड़ियों में फेंक दिया. दो अन्य आरोपी सीनू टकरिया व गौरव पटेल को चोरी के पैसे को छिपाने के लिए दिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से 6 लाख 700, चेक बुक, चांदी की मूर्ति जब्त किया है.

यूं दिया था घटना को अंजाम


एसएसपी बद्रीनारायण मीना ने बताया कि आरोपी सराफा व्यवसायी के दुकान से ही रेकी कर रहा था और देखा लिया था कि गाड़ी की डिक्की में लाखों रुपये से भरा बैग है. इसके बाद उसका पीछा करते हुए पार्क तक पहुंचा. प्रार्थी ने अपनी गाड़ी पार्क के बाहर खड़ी करके जैसे ही अपने साथी के साथ पार्क के अंदर गया, वैसे ही आरोपी ने गाड़ी की डिक्की तोड़कर बैग को गायब कर दिया और घटनास्थल से फरार हो गया.