गांजा तस्करों पर कसा शिकंजा: 3आरोपी गिरफ्तार,2.19 लाख का गांजा जब्त.


कवर्धा(सेंट्रल छत्तीसगढ़):
 छत्तीसगढ़ पुलिस लगातार नशे के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी कड़ी में लोहारा में अभियान चलाते हुए रणजीतपुर खार से तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार (Police caught three ganja smugglers in Kawardha Lohara)किया है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रणजीतपुर खार में तीन व्यक्ति खड़े हैं जिनकी गतिविधियां संदिग्ध है.सूचना मिलते ही मौके पर थाना प्रभारी टीम के साथ पहुंचे.घेराबंदी करने के बाद तीनों व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. तलाशी लेने पर उनके पास से 21 किलो गांजा बरामद हुआ.

2 लाख 19 हजार का गांजा जब्त : तीनों के पास से गांजा मिलने पर पुलिस सभी को थाने लेकर आ गई. जहां पर उनसे जानकारी इकट्ठा की गई. पूछताछ में तीनों आरोपियों ने अपना नाम मुकेश कुमार, दिलीप वैष्णव और प्रभु निर्मलकर बताया. आरोपियों के मुताबिक वो बिहार से गांजा लेकर आए थे. गांजा बेचने के लिए वो ग्राहक ढूंढ रहे थे. तीनों ही आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है. गांजे की कीमत 2.19 लाख (ganja worth 2.19 lakh) रुपए बताई जा रही है.

पुलिस रख रही थी नजर : लोहारा थाना प्रभारी अनिल शर्मा के मुताबिक आरोपी काफी समय से पुलिस के नजरों में थे. जिसके कारण इन संदिग्ध आरोपियों के पीछे मुखबिर लगाकर इनकी हरकतों पर नजर रखी जा रही थी. मुखबिर से सूचना मिली कि तीनों कुछ सामान रखकर गाँव के बाहर खेत के पास घूम रहे हैं. सूचना मिलते ही तीनों को घेरकर तलाशी ली गई. तो आरोपियों के पास 2 लाख 19 हजार कीमत का 21 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद (21 kg 900 gm ganja recovered) हुआ.