गरियाबंद नक्सल मुठभेड़ में घायल जवान का रायपुर में इलाज.


रायपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़): 
गरियाबंद में नक्सली मुठभेड़ (Naxalite encounter in Gariaband ) में घायल एसटीएफ जवान को रायपुर इलाज (injured STF jawan treated in Raipur ) के लिए लाया गया है. जवान को रायपुर के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. घायल जवान का नाम युवराज सागर है.

ये है मामला

गरियाबंद में एसटीएफ टीम ओडिशा सीमा पर सर्चिंग पर निकली थी. इसी दौरान ओडिशा के आमामोरा पहाड़ियों में मुठभेड़ शुरू हो गई. नक्सलियों की तरफ से की गई गोलीबारी में जवान युवराज सागर को गोली लग गई. जवान के पेट के ऊपर पसली में गोली आर-पार हो गई. इसी दौरान गोलीबारी करते हुए नक्सली जंगल की ओर भाग गए. पुलिस सर्चिंग टीम उनके पीछे लगी हुई है. पुलिस अधीक्षक जेआर ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भी मौके पर मौजूद है.

बीते 27 दिसंबर को छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर मुठभेड़ में जवानों ने 6 नक्सलियों को (encounter in chhattisgarh telangana border) ढेर कर दिया था.. जिसमें 2 पुरुष और 4 महिला नक्सली शामिल थे. मुठभेड़ के बाद बड़ी संख्या में हथियार भी बरामद किए गए थे. जिसमें दो थ्री नॉट थ्री राइफल तीन डीबीबीएल और चार रॉकेट लॉन्चर थे.

साल 2021 की बड़ी नक्सली घटनाएं (Big Naxalite incidents of the year 2021)

  • 23 मार्च को नारायणपुर में नक्सलियों ने जवानों से भरी बस को उड़ा दिया, जिसमें 5 जवान शहीद हो गए और 10 जवान घायल हो गए थे.
  • 25 मार्च को कोंडागांव जिले में केशकाल इलाके के कुंए मारी में 17 गाड़ियां नक्सलियों ने जला दी, जिनकी कीमत करीब 3 करोड़ रुपये से ज्यादा थी.
  • 3 अप्रैल को हुए मुठभेड़ में एक सीआरपीएफ के जवान राकेश्वर सिंह को नक्सलियों ने अगवा कर लिया था. जिसे पत्रकारों की मदद से 8 अप्रैल को रिहा करवाया गया. जवान की रिहाई के लिए पूरा देश एकजुट हो गया था.
  • 21 अप्रैल को डीआरजी के एसआई मुरली ताती का अपहरण कर 23 अप्रैल को उसकी हत्या कर दी गई.
  • 5 नवंबर को नक्सलियों ने सुकमा जिले के 5 ग्रामीणों का अपहरण कर लिया. सर्व आदिवासी समाज की अपील के बाद उन्हें छोड़ा गया.
  • 12 नवंबर को बीजापुर जिले में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना विभाग के सब इंजीनियर अजय रोशन लकड़ा का नक्सलियों ने अपहरण किया. पति की रक्षा के लिए पत्नी जंगल को रवाना हुई थी. बाद में सब इंजीनियर को नक्सलियों ने रिहा कर दिया था.
  • 27 नवंबर को नक्सलियों के भारत बंद को लेकर दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल में रेल पटरी की फिश प्लेट को निकालकर ट्रेन रोक दिया, जिसकी वजह से मालगाड़ी की आधा दर्जन बोगियां पटरी से उतर गई. इसके चलते रेलवे को कोरोड़ों का नुकसान हुआ.
  • 18 दिसंबर को दंतेवाड़ा में जवान और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में दो इनामी महिला नक्सली ढेर.