‘खुशियों का शुक्रवार’ के तहत 40 पुलिस परिवारों की सदस्यों को अनुकंपा नियुक्ति..


रायपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़):
 दिवंगत पुलिसकर्मियों के परिजनों के लिए शुक्रवार का दिन राहत से भरा रहा. ‘खुशियों का शुक्रवार’ के तहत डीजीपी डीएम अवस्थी ने शुक्रवार को 40 पुलिसकर्मियों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति पत्र सौंपे हैं. इनमें शहीद और सामान्य मौत होने वाले पुलिसक्रमियों के परिवार शामिल थे. इन परिवारों को लिए शुक्रवार का दिन ऐतिहासिक और यादगार बन गया. विभाग लगातार कर्मचारियों और पूर्व कर्मचारियों के परिजनों के लिए पहल कर रहा है.

कार्यक्रम के दौरान अवस्थी ने कहा कि आप लोग अपने को अकेला ना समझें. पुलिस मुख्यालय की ओर से आपके चेहरों पर मुस्कान के लिए कार्यक्रम शुरू किया गया है. आपने अपनों को असामायिक रूप से खोया है. उनकी कमी तो दूर नहीं की जा सकती है, लेकिन आपके दुख और तकलीफ को अनुकंपा नियुक्ति से कुछ कम किया जा सकता है. आप लोग हमारे परिवार के हैं. आपकी समस्याओं को दूर करना हमारा फर्ज है.

पुलिस विभाग की सुधर रही छवी

छत्तीसगढ़ का गृह मंत्रालय लगातार पुलिसकर्मियों और पुलिस परिवारों को राहत पहुंचाने का काम कर रहा है. आत्महत्याओं के मामलों को देखते हुए स्पंदन अभियान चलाए जा रहे हैं. इसके अलावा डीजीपी डीएम अवस्थी समय-समय पर वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए पुलिस परिवारों से बात कर रहे हैं. इसके अलावा आदर्श थानों का निर्माण और पुलिस मकानों में सुधार की कवायद भी की जा रही है. ताकि लोगों की जागरुकता भी पुलिस की ओर बढ़े. पुलिसकर्मी और पुलिस परिवारों का तनाव भी कम किया जा सके. प्रशिक्षण अभियान भी चलाया जा रहा है ताकि युवाओं की भागेदारी को विभाग में बढ़ाया जा सके.