जांजगीर-चांपा(सेंट्रल छत्तीसगढ़) : खनिज विभाग ने अवैध उत्खनन और परिवहन के खिलाफ एक बार फिर जिले में कार्रवाई शुरु की है. खनिज विभाग ने दो दिनों में खनन के काम में लगे 27 वाहनों को जब्त किया है.जिसके बाद खनन माफिया के होश उड़ गए हैं. अधिकांश वाहन ट्रैक्टर और हाईवा हैं. जिनमे रेत, मुरुम, गिट्टी, पत्थर, ईंट का अवैध परिवहन किया जा रहा था. वाहनों को जिले के सारागांव, बाराद्वार, बिर्रा, जांजगीर, बलौदा और पंतोरा थाना क्षेत्र में सुरक्षित रखा गया है.
कलेक्टर के निर्देश पर कार्रवाई : सहायक खनिज अधिकारी के मुताबिक कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग की टीम ने कमर कसी है. जिसके तहत 6 थानांर्गत 27 वाहनों को जब्त किया गया है. सभी वाहनों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 एवं खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन )अधिनियम 1957 के तहत कार्रवाई हुई है. अधिकारियों की माने तो जिले में अब अवैध खनन के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.
कार्रवाई के बाद भी नहीं थम रहा अवैध खनन : खनिज विभाग अधिनियम में अवैध खनन कारोबार पर लगाम लगाने कोई कड़ा प्रावधान या नियम नही है. अवैध परिवहन या उत्खनन करते पकड़े गए वाहनों को पेनॉल्टी लगाने के बाद छोड़ दिया जाता है. खनन माफियाओं के लिए मामूली पेनॉल्टी भरना आसान है. इसके एवज में वे करोड़ों रुपए के खनिज संपदा का दोहन करके फल-फूल रहे हैं. जिससे शासन को करोड़ों रुपए का चूना लग रहा है.