खनिज विभाग द्वारा बिना रॉयल्टी के गिट्टी से भरा तीन ट्रैक्टर को जप्त किया

कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) विनोद उपाध्याय:- हरदी बाजार के सराई सिंगार खनिज नाका क्षेत्रों में वाहन मालिकों के द्वारा माइनिंग विभाग के आंखों में धूल झोंक कर दूसरे जिले से बिना रायल्टी का रेती, बालू को कोरबा जिला के हरदी बाजार क्षेत्रो में अधिक दामों पर बेचा जा रहा है, इसे देखते हुए जिला खनिज अधिकारी के निर्देशन पर माइनिंग इंस्पेक्टर उत्तम खुटे के मार्गदर्शन में माइनिंग विभाग के सैनिको के साथ लगातार अवैध रूप से रेती व गिट्टी की कालाबाजारी कर अधिक दामों में बेचा जा रहा है इसे लेकर धरपकड़ किया जा रहा है, बुधवार को सुबह माइनिंग इंस्पेक्टर अपने दल बल के साथ जिले के लास्ट छोर ग्राम बिरदा में मुखबिर के सूचना पर घेराबंदी कर दो गिट्टी से भरा दो ट्रैक्टर को पकड़ा जो कि जांजगीर जिला के करमदी ग्राम से गिट्टी लेकर आ रहा था ट्रैक्टर चालकों के पास किसी प्रकार की कोई दस्तावेज नहीं मिली इसी तरह ग्राम कोरबी के पास एक ट्रैक्टर गिट्टी से भरा पाया गया लगातार माइनिंग विभाग के द्वारा ऐसे लोगों के ऊपर खनिज अधिनियम तहत कारवाही किया जा रहा है, इसके बावजूद भी अवैध रूप से रेती व गिट्टी को बेचने के लिए बाज नहीं आ रहे हैं क्योंकि कम दामों पर लेकर लोगों को अधिक दामों में बेच रहे हैं यही वजह है कि माइनिंग विभाग के द्वारा लगातार कार्यवाही करने के बाद भी ट्रैक्टर मालिकों के द्वारा लगातार बिना रॉयल्टी के रेत व गिट्टी को अधिक दामों में खपाया जा रहा है ।।