कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़):- स्कूल शिक्षा मंत्री और कोरबा जिले के प्रभारी मंत्री डाॅ. पे्रमसाय सिंह टेकाम ने कोरबा जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति और इसके नियंत्रण के लिए अब तक किये गये प्रयासों की विस्तृत समीक्षा की। प्रभारी मंत्री ने आज वीडियो कांफे्रसिंग के माध्यम से की गई इस समीक्षा में जिले में संक्रमितों के ईलाज और स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोत्तरी के लिए आधारभूत संरचनाओं की व्यवस्था के बारे में भी अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने बैठक में क्षेत्रीय विधायकों और जनप्रतिनिधियों से भी कोरोना से निर्णायक लड़ाई के लिए रायशुमारी की। बैठक में राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री पुरूषोत्तम कवंर, पाली-तानाखार क्षेत्र के विधायक श्री मोहित केरकट्टा, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कवंर, महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद, कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल, एसपी श्री अभिषेक मीणा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुंदन कुमार सहित अन्य अधिकारी भी शामिल हुए।
बैठक में प्रभारी मंत्री ने कोरबा जिले में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए किये जा रहे उपायों, ईलाज के लिए चरण दर चरण विकसित की गई सुविधाओं पर संतोष जताया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में आसपास के प्रदेशों की तुलना में कोरोना की टेस्टिंग, उसके ईलाज आदि की अच्छी व्यवस्थाएं हैं। डाॅ. टेकाम ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में आ रही है पर यह लड़ाई अभी लंबी चलेगी। प्रभारी मंत्री ने विशेषज्ञों के अनुमान अनुसार आने वाले दिनों में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए भी अभी से तैयारी करने पर जोर दिया। उन्होंने तीसरी लहर से लड़ने के लिए विशेषज्ञों के अनुमान अनुसार मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने, जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को अपगे्रड करने और बच्चों के ईलाज के लिए जरूरी सुविधाएं समय रहते जुटाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। प्रभारी मंत्री ने कोरबा जिले में लगभग दो सौ बेड की आईसीयू युनिट भी विकसित करने को कहा। प्रभारी मंत्री ने कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण कार्यक्रम को बढ़ाने, लोगों को टीकाकरण के लिए पे्ररित करने के भी निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए। डाॅ. टेकाम ने कोरोना के संक्रमण को नियंत्रित करने और लोगों की जान बचाने के लिए सकारात्मक सोंच तथा आपसी तालमेल से काम करने पर भी जोर दिया।
संसाधनों की कमी नहीं, व्यवस्थाएं ठीक होनी चाहिए-राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल–
समीक्षा बैठक में वर्चुअल रूप से उपस्थित राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने कोरोना से लड़ाई के लिए संसाधनों की किसी भी कमी से इंकार किया। उन्होंने जिले वासियों के ईलाज और अन्य सुविधाओं के लिए हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया और व्यवस्थाएं ठीक करने की बात कही। राजस्व मंत्री ने कहा कि कोरबा जिले में कोरोना संक्रमितांे की पहचान के लिये जांच तेज की जाएं, प्रारंभिक चरण में ही संक्रमितों की पहचान कर उन्हें बेहतर ईलाज समय पर उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुदृढ़ की जाए। राजस्व मंत्री ने वेक्सीनेशन को तेज करने, होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की निगरानी करने के साथ-साथ कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों के सबसे अधिक प्रभावित होने के अनुमान पर कोरबा में सुसज्जित, सर्व सुविधायुक्त मेटरनिटी चाईल्ड अस्पताल शुरू करने का भी सुझाव रखा। राजस्व मंत्री ने शहर सुनालिया चैक के पास बनी मल्टीलेबल पार्किंग में निर्माण कार्य पूरा कर अस्पताल खोलने का सुझाव दिया। श्री अग्रवाल ने आईटी काॅलेज में बन रहे कोविड आइसोलेशन संेटर में संसाधन जुटाने और मेडिकल काॅलेज प्रबंधन से डाॅक्टरों सहित अन्य पैरा मेडिकल स्टाफ की व्यवस्था करने को भी कहा। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित स्वास्थ्य केंद्रों को आने वाली कोरोना लहर के हिसाब से अपग्रेड करने पर भी जोर दिया।
बैठक में वीडियो कंाफे्रंसिंग के माध्यम से शामिल हुई लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने कोरोना मरीजों के ईलाज, जांच, आवश्यक चीजों की उपलब्धता और समस्याओं के बारे में भी ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने कोरोना को हराने के लिए कोरबा जिले को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। श्रीमती महंत ने कहा कि कोविड अस्पतालों में मरीजों के लिए उपलब्ध वेंटिलेटरों के समुचित संचालन के लिए तकनीकी विशेषज्ञों को नियुक्त किया जाना चाहिए। सांसद ने कोरोना के टीकाकरण को गति प्रदान करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय भाषा में जन जागरूकता अभियान चलाने पर जोर दिया। उन्होंने समाज प्रमुखों और स्वयंसेवी संस्थाओं की भागीदारी से लोगों को टीका लगाने के लिए आकर्षित करने की भी बात कही। श्रीमती महंत ने कोविड अस्पतालों में मरीजों के मनोरंजन और उनका मनोबल बढ़ाने के लिए भी जरूरी व्यवस्थाएं करने का सुझाव दिया। सांसद श्रीमती महंत ने जिले में कोरोना की रोकथाम के लिए काम कर रहे सभी अधिकारियों, कर्मचारियों की सराहना की और उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।