कोविड केयर: होम आइसोलेशन की व्यवस्था में दुर्ग जिले को मिला पहला स्थान, चौथे स्थान पर रायपुर..

रायपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा : कोरोना मरीजों को दिए गए होम आइसोलेशन के विकल्प की बदौलत आज छत्तीसगढ़ में कोरोना का रिकवरी रेट 86 प्रतिशत जा पहुंचा है. 26 अक्टूबर तक प्रदेश में 1,77,608 संक्रमित मरीजों में से 1,53,654 मरीज स्वस्थ हुए हैं. जिनमें से 80,427 मरीजों ने होम आइसोलेशन में रहते हुए कोरोना को मात दी है. वर्तमान में करीब 18 हजार मरीज होम आइसोलेशन में हैं.

राज्य कोरोना कंट्रोलर एंड कमांड सेंटर रायपुर ने सभी जिलों में होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों से फोन पर संपर्क किया. मरीजों से 11 सवाल पूछे गए और इसके आधार पर जिले की रैंकिंग की गई है. रैंकिंग में सभी को पछाड़ते हुए दुर्ग जिला नंबर 1 पर रहा है. यानी यहां होम आइसलेशन में रहने वाले मरीज स्थनीय प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम द्वारा दी जा रही सेवाओं से संतुष्ट हैं. इस मामले में रायपुर चौथे नंबर पर रहा है.


ये पांच जिले टॉप पर-

  • दुर्ग
  • रायगढ़
  • सरगुजा
  • रायपुर
  • कवर्धा

5 जिले जहां सुधार की जरूरत-

  • बिलासपुर
  • मुंगेली
  • सूरजपुर
  • जांजगीर-चांपा
  • कोरबा

यह पहली बार है, जब मरीजों से मिले फीडबैक के आधार पर रैंकिंग की गई है. मरीजों से मिलने वाले फीडबैक के जरिए प्रशासनिक व्यवस्था सभी के सामने आई है. साथ ही अब जिलों के बीच प्रतिस्पर्धा भी बढ़ेगी. जिला बेहतरी के लिए और ज्यादा मेहनत करेंगे. इसका सीधा फायदा मरीजों को होगा.