कोरोना वायरस के संक्रमण पर नियंत्रण को लेकर कटघोरा न.पा.प. द्वारा किया जा रहा है नगर को सेनेटाइज़, लॉकडाउन को लेकर लोगों को दी जा रही समझाइस

कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) कटघोरा :- COVID-19 नावेल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और नियंत्रण हेतु नगर पालिका कटघोरा द्वारा किए जा रहे अनेकों महत्वपूर्ण कार्यों के साथ-साथ फायर ब्रिगेड के माध्यम से एवं मैनुअली रूप से भी शहर को सैनिटाइजेशन का कार्य लगातार किया जा रहा है। तथा सार्वजनिक स्थानों, सड़कों, नालियों, भवनों, दुकानों, कार्यालयों, बाजारों, छात्रावासों, सहित अन्य जैसे स्थानों जहां लोगों का आवागमन लॉकडाउन की छूट अवधि में ज्यादा होता है, उसको निरंतर सैनिटाइजेशन किया जा रहा है।आज उसी के कड़ी में कटघोरा मुख्य मार्ग को सेनेटाइजेशन किया गया। कटघोरा नगर पालिका के CMO जे.बी .सिंह के निर्देश पर फ़राज़ खान, सलीम खान व राहुल द्वारा कटघोरा के गुरुद्वारा काम्प्लेक्स, जय स्तंभ चौक, व बस स्टैंड को सेनेटाइज किया गया। और लोगों को बताया कि घर पर रहें और बिना काम के घर से बाहर न निकलें तथा लॉक डाउन का पालन करें…