कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में में बेजा कब्जाधारियों के हौसले बुलंद.. प्रशासन के नाक नीचे शासकीय जमीन पर किया जा रहा निर्माण.

कटघोरा( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) :- कटघोरा क्षेत्र में लॉक डाउन में इस समय बेजा कब्जाधारियों के हौसले बुलंद नज़र आ रहे हैं. लोग शासकीय जमीन पर भी बेधड़क निर्माण कार्य को अंजाम देने से नही डर रहे हैं. कटघोरा में शासकीय जमीन पर अवैध निर्माण पर प्रशासन का ध्यान नही जाने से काफी बड़ी जगह को घेर कर कुछ लोगों द्वारा निर्माण किया जा रहा है.

कटघोरा के BEO कार्यालय के समीप हाईस्कूल ग्राउंड पर स्थित प्री मैट्रिक बालिका छात्रावास के पीछे के बाउंड्रीवाल से जोड़कर काफी बड़ी जगह को घेरकर निर्माण कार्य काफी लंबे समय से किया जा रहा है. बेजा कब्जाधारियों ने शासकीय जमीन पर धीमी गति से निर्माण करते करते आज काफी बड़ी जगह को घेर लिया है.जबकि प्रशासन अभी तक इस ओर कोई ध्यान नही दे रहा है.

शिकायत करने के बाद भी अभी तक नहीं पहुंचा प्रशासन

प्री मैट्रिक बालिका छात्रावास के अधीक्षक व कुछ स्थानीय लोगों के द्वारा तहदीलदार को इस बेजा कब्जा के बारे में अवगत कराया गया था लेकिन आज तक किसी प्रकार की कार्यवाही उक्त बेजा कब्जा धारी पर नहीं किया गया है. और उसी का नतीजा है कि आज उक्त कब्जाधारी के हौसले बुलंद होने से अतिक्रमण दायरा बढ़ता ही जा रहा है. और जबसे लॉक डाउन लगा है तब से क्षेत्र में बेजा कब्जा धारियों की बाढ़ आ गई है.

लेकिन कटघोरा नगर में सभी प्रशासनिक कार्यालयों के समीप शासकीय जमीन पर कब्जा करना प्रशासन को ठेंगा दिखाने जैसा साबित हो रहा है.