कोरोना नियंत्रण में छत्तीसगढ़ सरकार फेल – भाजपा ,आज भाजपा का प्रदर्शन ,घरों के सामने धरने पर बैठेंगे कार्यकर्ता

फाईल ईमेज..

गरियाबंद { सेन्ट्रल छत्तीसगढ़. } रूपेश साहू : – कोरोना नियंत्रण में फेल सरकार के खिलाफ आज भाजपा का प्रदर्शन, घरों के सामने धरने पर बैठेंगे भाजपा कार्यकर्ता, कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए, दोपहर 2 बजे से शाम 5 तक बैठेंगे भाजपाई।

छत्तीसगढ़ में बेलगाम होते कोरोना संक्रमण को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर हो रही है. पूरे प्रदेश में आज (शनिवार) बीजेपी कार्यकर्ता और नेता अपने-अपने घरों के बाहर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. बीजेपी कार्यकर्ता घरों के सामने दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक धरना-प्रदर्शन करेंगे.

गरियाबंद जिला भाजपा अध्यक्ष राजेश साहू ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर उनकी पार्टी जरूरी और लोगों से जुड़े मुद्दे को उठाने जा रही है. प्रदर्शन कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन को देखते हुए किया जाएगा. इस दौरान सभी कार्यकर्ता अपने-अपने घरों के बाद शारिरिक दूरी बनाते हुए मास्क लगाकर सरकार की विफलताओं को उठाने का प्रयास करेंगे.

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश साहू ने बताया कि गरियाबंद जिले में कोरोना लगातार बढ़ रहा है. संक्रमण के मामले में छत्तीसगढ़ जैसे छोटे राज्यों भी देश में टॉप पर आ गया है, लेकिन कोरोना के लड़ने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार अब भी गंभीर नहीं है. व्यवस्था सुधारने, स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने, बिस्तर, ऑक्सीजन और वेंटिलेटर उपलब्ध कराने के साथ जीवन रक्षक दवाओं और रेमडेसिविर इंजेक्शन देने में सरकार विफल रही है. अभी भी संक्रमण की दर को कम करने के लिए कोई ठोस कदम सरकार उठाती नहीं दिख रही है.

साहू ने बताया कि जिले में धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए मंडल लेवल पर वरिष्ठ नेताओं के साथ कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है.