कोरोना के नए वैरीएंट ओमिक्रोन का खतरा, 44 नए कोरोना मरीज आए सामने.


रायपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़): 
कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन का खतरा प्रदेश में लगातार मंडरा रहा है. हालांकि अब तक नए वैरिएंट से संक्रमित मरीज प्रदेश में नहीं मिले है, लेकिन प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ते हुए नजर आ रही है. आज प्रदेश में 22 हजार 558 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. 988 जिसमें से 44 लोग संक्रमित मिले हैं. कोरोना पॉजिटिविटी दर बढ़कर 0.19 फीसदी हो गया. प्रदेश में आज किसी की भी मौत कोरोना से नहीं हुई है. गरियाबंद , सरगुजा , कोरिया , सूरजपुर , सुकमा , नारायणपुर में एक्टिव मरीजों की संख्या जीरो है.

वैक्सीन की दोनों खुराक लेने वालों की संख्या एक करोड़ के पार

छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक लेने वालों की संख्या एक करोड़ तक पहुंच गई है. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश में एक करोड़ 22 हजार 404 लोगों ने इसके दोनों टीके लगवा लिए हैं. यह प्रदेश में टीकाकरण के लिए पात्र आबादी एक करोड़ 96 लाख 51 हजार का 51 फीसदी है. टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के लिए विगत 1 दिसंबर से समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदी की शुरूआत के बाद खरीदी केंद्रों में भी कोरोना टीकाकरण किया जा रहा है.


प्रदेश में वैक्सीनेशन के आंकड़े

कोरोना से बचाव के टीके की पहली और दूसरी, दोनों खुराकों को मिलाकर प्रदेश में अब तक (5 दिसम्बर तक) दो करोड़ 79 लाख 93 हजार 381 टीके लगाए जा चुके हैं. राज्य में टीकाकरण के लिए पात्र 91 प्रतिशत जनसंख्या को पहला टीका लगाया जा चुका है. प्रदेश के एक करोड़ 79 लाख 70 हजार 977 नागरिक संक्रमण से बचाव के लिए पहला टीका लगवा चुके हैं.