कोरोना काल मे उत्कृष्ट मितानिनों का किया गया सम्मान, मितानिनों का कार्य सराहनीय है-राजेश यादव


कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़):कटघोरा/चाकाबूढ़ा विकासखंड केअंतर्गत ग्राम शुक्लाखार में भाजयुमो प्रदेश मंत्री राजेश यादव व सरपंच द्वारा कोरोना योद्धाओं को साल व श्रीफल से सम्मानित किया गया।
जब पूरे विश्व में कोरोना से हाहाकार मचा था तब मितानिनों ने हिम्मत और विश्वास के साथ जनसेवा के लिए तत्पर रहे।कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ हमे सम्भलकर जिन्दगी जीना है मितानिन द्वारा लगातार जागरूकता लाया जाता है।मितानिनों का कार्य सराहनीय है।इसलिए आज इनका सम्मान किया जा रहा है। जिसमें रुक्मणी यादव ब्लाक समन्वयक,लीला पिल्ले,अमृत कँवर, राम कुमारी साहू ,ग्रहण बाई,धन बाई सगुना महंत मीना महंत,अंजली पटेल,गिरजा बिंझवार, राजनन्दनी,संतोषी बाई, सत्यजित, सरपँच प्रतिनिधि देवेंद्र कुमार,अरुण कुमार आदि उपस्थित थे।