कोरिया: 7 हाथियों का दल पहुंचा जनकपुर विकासखंड, ग्रामीणों ने हाथियों को जंगल में खदेड़ा..

कोरिया (सेंट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा : जनकपुर (भरतपुर) विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत चूल में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. हाथियों ने ग्रामीणों की धान को फसल को बरबाद कर दिया. हालांकि ग्रामीणों ने 7 हाथियों के दल को जंगल की ओर खदेड़ दिया.

7 हाथियों के दल ने मचाया उत्पात

दरअसल किसानों की खरीफ फसल के सीजन में हाथी अक्सर ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर नुकसान पहुंचाते हैं. 7 हाथियों का दल जिसमें 2 शावक और 5 नर और मादा हाथी है. ग्रामीणों के मुताबिक हाथियों ने ना सिर्फ ग्रामीणों के मकानों को नुकसान पहुंचाया बल्कि उनकी फसल भी चौपट कर दी. जिसके बाद ग्रामीणों ने हाथियों को भगाया.

elephants-reached-janakpur-block-of-koriya-district

हाथियों ने फसल को पहुंचाया नुकसान

सूचना के बाद वन विभाग अलर्टलावाहोरी पहुंचे हाथी

हाथियों की आमद की सूचना वन विभाग को मिलने के बाद आसपास के इलाके में नजर रखी जा रही है. ग्राम पंचायत चूल से निकलने के बाद हाथी लावाहोरी की डोंगरी पहुंचे, जहां पहुंची वन विभाग की टीम ने हाथियों को डूंगरी के उस पार लौटा दिया है.

elephants-reached-janakpur-block-of-koriya-district

ग्रामीणों ने हाथियों को खदेड़ा

धान की खुशबू से पहुंचते है हाथी7 हाथियों के दल में 2 शावक भी

बता दें कि हाथियों का दल पिछले कुछ सालों से बरसात के सीजन में ग्रामीण क्षेत्रों में दस्तक दे रहा है. किसानों की बरसात की फसल तैयार होते ही हाथी इस क्षेत्र में आ धमकते है. जानकारों का कहना है कि धान की खुशबू के कारण हाथी ग्रामीण इलाकों में पहुंच रहे है. बीते साल भी हाथियों के झुंड ने जनकपुर में कई घर तोड़े और फसलों का नुकसान पहुंचाया. फिलहाल हाथियों के चलते ग्रामीणों में दहशत का माहौल हैं.

साकेत वर्मा की रिपोर्ट…!