कोराना वायरस से आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हुई है जिसे देखते हुए कटघोरा राइस मिल एसोसिएशन ने हाथ बढ़ाया है, अनुराग राइस मिल और नारायण अग्रवाल ने मिलकर 25 क्विंटल चावल का सहयोग किया है।

कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) हिमांशु डिक्सेना / कटघोरा :- एक तरफ देश में कोरोनावायरस ने तबाही मचानी शुरू कर दी है जिससे पूरे देश में लॉक डॉउन कर दिया गया है इससे देश की आर्थिक स्थिति पूरी तरह चरमरा गई है कोरोना संकट के बीच मुख्यमंत्री की अपील का बड़ा असर हो रहा है. बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, उद्योगपति, सेलिब्रिटी, समाजसेवी, मीडिया के लोग और अन्य लोग भी मदद को आगे आ रहे हैं. इस कड़ी में कटघोरा के राइस मिल एसोसिएशन के अनुराग राइस मिल, कटघोरा द्वारा 20 क्विंटल, चावल व नारायण अग्रवाल द्वारा 5 क्विंटल, चावल गरीब परिवारों को वितरित करने के लिए नगर पंचायत एवं अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा को प्रदान किया गया। जो निश्चित ही सराहनीय है और समाज के बड़े तबके को आगे आकर मदद करने की जरूरत महसूस की जा रही है । जिससे जरूरतमंदों को अनाज मुहैया कराया जा सके |