कोरबा:कबाड़ चोरो पर दर्री पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही


कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)अजय राय :- जिले में लगातार बढ़ रहे कबाड़ चोरी के मामले को गंभीरता लेते हुए पुलिस कप्तान भोजराम पटेल द्वारा सभी थाना चौकी प्रभारियों को कबाड़ चोरों पर विशेष कार्रवाई करने निर्देश दिया गया।नतीजतन कबाड़ चोरों व कबाड़ माफियाओं पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है।इसी कड़ी हसदेव ताप विधुत्त संयंत्र 500 मेगावाट के स्क्रेप यार्ड में चोरी की जानकारी दर्री पुलिस को प्राप्त हुई। छानबीन के दौरान राजीव नगर गरम पानी निवासी बाबूलाल मुंडा के घर से 12 नग बॉयलर क्वायाल पाईप जप्त की गयी ।जिसकी बाज़ार में कीमत लगभग 5 से 8 हजार हैं।पुलिस की माने तो कबाड़ चोरी के इस मामले में बाबूलाल मुंडा के अलावा2, 3 अन्य युवक भी शामिल हो सकते है।जिनकी पता तलाश फ़िलहाल जारी है।बहरहाल पुलिस की गिरफ़्त में आए बाबूलाल के खिलाफ IPC की धारा 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
गौरतलब है कि पुलिस कप्तान भोजराम पटेल के दिशा निर्देश,व नगर पुलिस अधीक्षक दर्री खोमन लाल सिन्हा मार्गदर्शन से दर्री थाना प्रभारी राजेश जांगड़े व अन्य थाना स्टॉफ की तत्परता की बदौलत उपनगरीय क्षेत्र के कबाड़ माफिया छुरी निवासी विजय साहू व उसके बेटे
को कबाड़ चोरी के मामले में गिरफ्तार करने के बाद से छुटपुट कबाडियों में कडकम्प मच चूका है।व भविष्य में भी कबाड़ चोरी के मामले सामने की उम्मीद है