कोरबा/कटघोरा 21 मार्च 2024 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर तथा कटघोरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा के मार्गदर्शन में कटघोरा पुलिस थाना परिसर में गुरुवार को होली पर्व व मुस्लिमों का पवित्र रमजान माह तथा लोकसभा चुनाव को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में कटघोरा एसडीओपी पंकज ठाकुर, थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी व नगर के जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिकों के साथ पत्रकार शामिल हुए। पुलिस प्रशासन की ओर से होली के त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई।
बैठक में होली पर्व शांति व सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया। सर्वप्रथम थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी ने क्षेत्र में होली को लेकर संबंधित जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों से जानकारी ली। बैठक में एसडीओपी पंकज ठाकुर ने उपस्थित गणमान्य लोगों से कहा कि शांतिपूर्ण वातावरण में पर्व त्यौहार मनाने की परंपरा कटघोरा में पुरानी है यहां सभी समुदाय के लोग मिलकर त्यौहार मनाते आए हैं। इस बार होली में भी एकता एवं सामाजिक भाईचारे का परिचय सभी लोगों को देना है।
किसी भी घटना की तुरंत दें जानकारी’
थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने कहा कि इस दौरान किसी भी तरह का हुड़दंग नहीं करें, नशा पान से दूर रहें, किसी प्रकार का अफवाह ना फैलाएं और अफवाह से दूर रहें और यदि कोई भी आसपास में हुड़दंग करता है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस प्रशासन को दें। पुलिस प्रशासन हुडदंगियों से निपटने में पूरी तरह से सक्षम है। कोई भी व्यक्ति कानून को अपने हाथ में नहीं लेंगे, यदि कहीं भी किसी तरह का मामला या कोई घटना होती है तो लोग इसकी सूचना तत्काल कटघोरा थाना में अवश्य दें।साथ ही डायल 112 का उपयोग भी करें। इससे पुलिस उनकी मदद के लिए समय पर पहुंचेगी। वहीं थाना परिसर में शांति समिति की बैठक के बाद एसडीओपी पंकज ठाकुर, थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी एवं पुलिस स्टाफ ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों, गणमान्य सदस्यों एवं पत्रकार बंधुओ को होली पर एवं पवित्र रमजान महीने की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दिए।
कटघोरा थाना में आयोजित शांति समिति की बैठक में प्रमुख रूप से नगर पालिका परिषद कटघोरा के अध्यक्ष रतन मित्तल, उपाध्यक्ष बजरंग पटेल, भाजपा मण्डल अध्यक्ष धन्नू प्रसाद दुबे, राजेन्द्र टण्डन, पार्षद संजय अग्रवाल, शरद गोयल, मुरली साहू, राजीव लखनपाल, अशरफ मेमन, आत्मा नारायण पटेल, हसन अली,सतीश जायसवाल, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष पवन अग्रवाल, सतीश धनोदिया, पत्रकार अजय धनोदिया, राहुल डिक्सेना, संदीप चौबे, राम विलास कुर्रे, शशिकांत डिक्सेना, शारदा पाल, आलोक पांडे, शिव प्रसाद गुप्ता, सच्चिदानंद तिवारी के साथ कटघोरा थाना के पुलिस स्टाफ मौजूद रहे।