कोरबा: हाथियों की उत्पात से थर्राया ग्राम बनिया…

कोरबा/चोटिया (सेंट्रल छत्तीसगढ़) :- कटघोरा वन मंडल केंदई रेंज की ग्राम बनिया के ग्रामीण लगभग सप्ताह भर से हाथियों की उत्पात से परेशान हैं, रात तो रात दिन दहाड़े हाथियों के झुंड द्वारा फसल चौपट कर दी जा रही है,
वहीं रात में गांव में घुस कर ग्रामीणों के घर को हाथियों के द्वारा तोड़ा जा रहा है


सप्ताह भर में कम से कम आधा दर्जन घर हाथियों के द्वारा तोड़ कर तहस नहस कर दिया गया है, वहीं कल रात ग्राम बनिया का तालाब पारा मोहल्ले मे फेंकूराम यादव, एवं जोधन साय धोबी का घर तोड़ा गया


शाम होते ही हाथियों का झुंड ग्रामीणों के घर के पास मंडराना शुरू कर देते हैं, जिससे लोग जान बचाने के चक्कर में बाल बच्चे सहित शासकीय भवन में रात जग कर रात बीता रहे हैं


वन विभाग वाले कुछ समय के लिए आते हैं फिर गांव मुनादी कर निकल लेते हैं, गांव वालों में आक्रोश दिनो दिन वन विभाग के प्रति बढ़ता जा रहा है, यहाँ के ग्रामीणों का कहना हैं की वन विभाग वालों की लापरवाही अक्सर बनी रहती है,
आखिर इन हाथियों की जान लेवा उत्फात से कब मुक्ति मिल पायेगी सभी ग्रामीणों की जुबान पर है!

साकेत वर्मा की रिपोर्ट…!