कोरबा ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ )अकित सिंह : बांगो थाना के एत्मानगर पंचायत डुमरमुड़ा मे बीते दिनों आगजनी से एक महिला कि मौत हो गई थी, महिला का नाम ब्रिजबाई था जो कि एतमानगर मे आँगनबाड़ी सहायिका के रूप मे कार्य क़र रही थी। हमेशा उनके बच्चे बाहर काम करने गए हुए होते हैं, वह अपने पति कृष्णा टेकाम के साथ घर पर रहती थी, दरसल पति और पत्नी दोनों ही शराब के आदि थे। इस वजह से दोनों के बीच रोज़ाना विवाद होता रहता था। पति कृष्णा टेकाम के द्वारा हमेशा अपनी पत्नी कों शराब पीने के लिए मना किया जाता था ताकि गावं, समाज मे उसकी इज्जत बनी रहे। लेकिन आदत से मजबूर पत्नी अपनी पति कि बात नहीं मानती थी और आय दिन शराब के नशे मे धुत रहती थी।
इससे आहत पति का गुस्सा बढ़ते गया और सुबह विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी पति पहले तो गला घोंटकर क़र उसकि जान ली उसके बाद किचन मे बने चुल्हे मे पत्नी कों सिर घुसाकर घर मे रखे कपड़ो से उसको जला डाला। घटना कों अंजाम देने के बाद सरपंच समेत ग्राम वासियो द्वारा पुलिस कों सुचना दी गई, मामले मे बांगो पुलिस, कटघोरा पुलिस कि सयुंक्त टीम आकर घटना स्थल पर जांच कि। पड़ोसियों समेत पति कृष्णा टेकाम से भी कड़ाई से पूछताछ कि गई पहले तो कृष्णा टेकाम ने कई बहाने बनाये कि उसकी पत्नी कि मौत कैसे हुई वह सुबह से जंगल गया हुआ था,
लेकिन कहते हैं कि कानून के हाथ लम्बे होते हैं पुलिस ने हत्या का संदेह जताते हुए मामले कों गंभीरता से जांच किया। फारेंसिक कि टीम बुलाई गई जहाँ महिला के हाथ से चूड़ी टूटकर बिखरने कों लेकर गहराई से जांच कि गई, अंततः मौत कैसे हुई इसकी गुत्थी रात भर मे सुलझा ली गई। वही आरोपी पति कृष्णा टेकाम ने अपना जुर्म कुबूल लिया, उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन मे कटघोरा एसडीओपी पंकज कुमार ठाकुर रहे, वही कटघोरा थाना प्रभारी तेज कुमार यादव, बांगो थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा, सब स्पेक्टर शुक्लाल सिदार, अशोक खण्डेकर, प्रधान आरक्षक वीरेंद्र सिंह, आरक्षक गजेंद्र सिंह, विवेचना अधिकारी महासिंह ध्रुवे, एफेसियल वैज्ञानिक जांच कि सयुंक्त टीम ने मामले कि इन्वेस्टीगेशन कि। फिलहाल शव कों पोस्टमार्टम किया गया और आरोपी कों हिरासत मे ले लिया गया। पुलिस ने आरोपी पति कृष्णा टेकाम पर धारा 302, 201 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जेल दाखिल कर दिया।