कोरबा : स्वामी आत्मानंद कटघोरा में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव, विधायक व कलेक्टर हुए शामिल…

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) कटघोरा / हिमांशु डिक्सेना: स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय कटघोरा में आज 28 जून बुधवार को जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर व जिला कलेक्टर संजीव झा व जिला शिक्षाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।अतिथियों ने बच्चों के माथे पर तिलक लगाकर, माला पहनाकर मुंह मीठा कराकर शाला में स्वागत कर पुस्तक का भी वितरण किया। स्वामी आत्मानंद विद्यालय में नए शैक्षणिक सत्र 2022-23 की शुरुआत हो गई है। विद्यालय में अध्ययन व अध्यापन का कार्य भी प्रारंभ हो गया है।

कटघोरा स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय में अतिथि के रूप में शिक्षा समिति के अध्यक्ष व जनपद उपाध्यक्ष गोविंद सिंह कंवर, पार्षद संजय अग्रवाल, जनपद सदस्य बैसाखू यादव, ब्लॉक शिक्षाधिकारी कश्यप जी, मदरसा बोर्ड के सदस्य डॉ शेख इश्तियाक मौजूद रहे। जहां स्कूल के प्राचार्य व शिक्षक शिक्षिकाओं तथा छात्र छात्राओं के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथियों के द्वारा माता सरस्वती व स्वामी आत्मानंद के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम की शुरुआत में स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया गया। तथा छत्तीसगढ़ के राज्यकीय गीत अरपा पैरी के धार प्रस्तुत किया। बाद इसके बाद मुख्य अतिथि कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने उपस्थित छात्र-छात्राओं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना है और छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सोच है कि छत्तीसगढ़ के बच्चों को स्वामी आत्मानंद विद्यालय के माध्यम से बेहतर शिक्षा उपलब्ध हो सके जिससे वह राज्य सहित देश का नाम रोशन कर सकें। तथा अतिथियों ने बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें नियमित रूप से साला आने और मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रेरित किया उन्होंने यहां उपस्थित अभिभावकों को भी अपने बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान देने और मन लगाकर पढ़ने के लिए बच्चों को प्रेरित करते रहने की बात कही है।

जिला कलेक्टर संजीव झा ने बताया कि आज कटघोरा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें नव प्रवेश बच्चों का स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री की मंशा है कि सत्र के प्रथम दिवस से ही शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान देने को लेकर स्कूल प्रबंधन से बातचीत हुई। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग की पूरी टीम के साथ अभिभावकों व पालकों के साथ हमने संकल्प लिया है कि वर्ष भर शैक्षणिक गुणवत्ता पर ध्यान देते हुए उसे और बेहतर करंगे और अच्छे प्रयास करेंगे कि विगत वर्ष के जो परिणाम आये हैं इस वर्ष उससे बेहतर परिणाम लाये।

अतिथियों के द्वारा बच्चों को तिलक लगाकर मुंह मीठा कराकर शाला प्रवेश कराकर बच्चों को पुस्तक का भी वितरण किया गया। साथ सरस्वती सायकल योजना के तहत छात्राओं को सायकल का वितरण किया गया।