कोरबा : सर्व आदिवासी आज पर अभद्र बयान को लेकर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास पर FIR की मांग.. युंका प्रदेश महासचिव लक्ष्मी कंवर ने थाना में सौपा ज्ञापन.

कोरबा/कटघोरा 31 मार्च 2023 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास द्वारा बीते दिनों एक न्यूज़ चैनल पर आदिवासियों को लेकर एक बड़े व अभद्र बयान से नाराज़ छत्तीसगढ़ युवक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव लक्ष्मी कंवर ने आज कटघोरा थाना में ज्ञापन सौपते हुए प्रदेश प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास पर एफआईआर दर्ज करते हुए कार्यवाही की मांग की है।

बतादें की दिनांक 26 मार्च 2023 दिन रविवार को एक प्रतिष्ठित न्यूज़ चैनल में शाम 8:30 बजे प्रसारित होने वाले लाइव डिबेट कार्यक्रम में “चुनावी साल में क्यों गरमा जाता आदिवासी” के मुद्दे पर डिबेट के दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने बहस के दौरान उन्होंने दुर्भावनापूर्ण बयान देते हुए कहा कि सर्व आदिवासी समाज के लोग ईसाई मिशनरी के दलाली करते हैं.. युवक कांग्रेस प्रदेश महासचिव लक्ष्मी कंवर ने कहा कि बीजेपी प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास जानबूझकर आदिवासी समाज को अपमानित करने के लिए सार्वजनिक रूप से यह बयान दिया है इस कथन से आदिवासी समाज अपने आप को अपमानित महसूस कर रहा है एवं समाज में नाराजगी भी है। इसके पूर्व भी बीजेपी महिला प्रवक्ता के द्वारा भी लाइव डिबेट में आदिवासी समाज के बहन बेटियों के लिए बहुत ही शर्मनाक शब्दों का प्रयोग किया गया था, जिसके लिए भी पूरे प्रदेश में आदिवासी समाज नाराज और आक्रोशित हुए थे।

युवक कांग्रेस प्रदेश महासचिव लक्ष्मी कंवर ने ज्ञापन सौपते हुए बीजेपी प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास के विरुद्ध मानहानि एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत तुरंत कार्यवाही किए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि कार्यवाही नही होती है तो आदिवासी समाज के नाराजगी और आक्रोश में आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा, जिसकी पूर्ण जवाबदारी पुलिस प्रशासन की होगी। इस दौरान युवक कांग्रेस प्रदेश महासचिव लक्ष्मी कंवर, युंका जिलाध्यक्ष ग्रामीण विकास सिंह, सौरभ शर्मा, जय नारायण कंवर, रविन्द्र मोहन बघेल व अन्य युंका कार्यकर्ता मौजूद रहे।