कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) अकित सिंह :- पावर सिटी कोरबा के राताखार इलाके में मुख्य मार्ग पर 500 रुपए के कई नोट्स बिखरे देखे गए। जिस व्यक्ति के नोट्स यहां पर गिरे थे उसे इसकी जानकारी नहीं थी। इस दौरान
बाइक सवार एक दंपत्ति की नजर इस पर पड़ी।
तुलसी नगर निवासी बबिता ने बताया की वो अपने पति के साथ बाइक में सवार होकर तुलसी नगर से बालको किसी काम से जा रही थी तो सड़क पर देखा कि 500 के कई नोट बिखरे पड़े हैं
काफी जल्द महिला बाइक से उतरी और उसने नोट गिनने के साथ अपने कब्जे में कर लिया। ये सारा नजारा कैमरा में पीछे से कैद हो गई।
महिला को लगा के सामने जा रही बाइक सवार युवक का नोट गिरा है उसे आवाज देने पर वह युवक रुका और जब उनसे पूछा गया कि आपका रुपए गिरा है क्या तो उसने कहा कि नहीं तब महिला और कुछ बाइक सवार से पूछने लगी इस दौरान एक दंपत्ति वहां पहुंचे और नोट को सीधा हाथ में लेकर निकलने के चक्कर में थे लेकिन पूरा माजरा कैमरे में कैद हो रहा था जब उसकी पत्नी को लगा कि सब कैमरे में कैद तो उसने अपने पति को महिला को रुपए वापस करने को कहा इसी दौरान बाइक में पहले वाला युवक फिर से पहुचा और नोट उसकी होने का दावा करने लगा। युवक कहने लगा कि वो अभी तत्काल एटीएम से रुपये निकाला कर आया है जब युवक से पूछा कि एटीएम का तो उसके पास नही थे। देखते ही देखते राहगीरों के भी लग गई इसी दौरान एक और युवक पहुंचा और वह भी नोट उसकी होने का दावा करने लगा। जब उससे पूछा गया कि अगर आप एटीएम से निकाल कर लाए हैं तो प्रमाण दीजिए तो वह भी प्रमाण नही दे सका।मामला सीधे संबंधित सीएसपी चौकी पुलिस के पास जा पहुंची और उस पैसों को पुलिस के पास जमा किया गया। पैसे को लेकर दावा करने वाले दोनों युवकों को प्रमाण लाने को कहा गया। इसी दौरान एक और युवक सीएसईबी चौकी पहुंचा और नोट पर दावेदारी करने लगा पुलिस ने उसे भी वहीं सलाह दी कि आप प्रमाण पहले लाइए की नोट आपका और कहां से निकाला है।
इस दौरान सीएसईबी चौकी में गजब का माहौल बना रहा। आखिरकार न्यूज़ टीम ने पुलिस की जानकारी में इस मामले को लाया और रुपया सौंप दिए। अब तक कई लोग राताखार क्षेत्र में अपने नोट गिरने का क्लेम कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जो अधिकृत प्रमाण प्रस्तुत करेगा रुपए उसे दिए जाएंगे, अन्यथा मामले की गहराई से छानबीन करने के साथ वास्तविक व्यक्ति की तलाश की जाएगी।