कोरबा/कटघोरा 20 जून 2024 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर विशेष अभियान चलाकर लगातार पुलिस के द्वारा अवैध कारोबार पर ताबड़तोड़ कार्यवाही लगातार जारी है। इसी कड़ी में 19 जून को भी अवैध गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए अवैध गांजा, शराब एवं नशीली पदार्थ के विरूद्ध सख्ति से कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी थाना/ चौकी के द्वारा अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही किया गया है।
इसी कड़ी में चौकी प्रभारी चैतमा चंद्रपाल खांडे, के नेतृत्व में अवैध महुआ शराब बनाने वालों पर अभियान चलाया ग्राम सपलवा चौकी चैतमा कि ओर रवाना हुये थे जो मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम सपलवा निवासी संतोष कुमार पिता मंगलराम उम्र 43साल अपने पास कच्ची महुवा शराब रखकर बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलास में है अविलंब मुखबिर द्वारा बताए गए जगह पर जाकर रेड कार्यवाही किया जहां आरोपी संतोष कुमार के कब्जे में रखे 20 लीटर वाली प्लास्टिक जेरिकेन में रखे 15 लिटर अवैध महुवा शराब गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया जाकर गिरफ्तार कर न्यायालय पाली में प्रस्तुत किया गया जहां माननीय न्यायलय द्वारा जेल वारंट जारी कर रिमांड पर कटघोरा जेल भेजा गया ।
इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी चैतमा चंद्रपाल खांडे, आर 22 रजत कुमार, आर 868 हेमंत कुर्रे, आर 512 मनोज मारकंडे का सराहनीय योगदान रहा।