कोरबा : सचिव संघ की हड़ताल : पंचायत सचिवों ने शुरू की क्रमिक भूख हड़ताल, आम आदमी पार्टी का भी मिला समर्थन

कोरबा/कटघोरा 27 अप्रैल 2023 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : छत्तीसगढ़ के प्रदेश पंचायत सचिव संघ की हड़ताल का आम आदमी पार्टी ने समर्थन किया। छत्तीसगढ़ के प्रांतीय आह्वान पर प्रदेश में पंचायत सचिव 16 मार्च से शासकीयकरण की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे हैं। अब तक शासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। पोंडी उपरोडा ब्लॉक में ब्लॉक मुख्यालय के सामने हड़ताल पर बैठे सचिव संघ द्वारा शासकीयकरण की मांग को लेकर किए जा रहे भूख हड़ताल को आम आदमी पार्टी के कोरबा जिला अध्यक्ष चंद्रकांत डिक्सेना ने समर्थन दिया। उन्होंने धरनास्थल पर पहुंचकर सचिवों की समस्याओं को गंभीरता से सुना।

पोंडी उपरोडा ब्लाक के सचिव संघ द्वारा दो सूत्री मांग को लेकर किए जा रहे हड़ताल को आम आदमी पार्टी के कोरबा जिला अध्यक्ष चंद्रकांत डिक्सेना ने समर्थन दिया। उन्होंने धरनास्थल पर पहुंचकर सचिवों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। आप नेता चंद्रकांत डिक्सेना ने बताया कि पंचायत सचिवों के 16 मार्च 2023 से चलाए जा रहे अनिश्चितकालीन आंदोलन को लेकर सरकार द्वारा कहीं से गंभीर नहीं होना वार्ता के लिए नहीं बुलाया जाना मांगों के प्रति चर्चा नहीं किया जाना यह सरकार की हठधर्मिता को दर्शाता है अगर सरकार इस तरह से हठधर्मी रही तो देश प्रदेश की जनता का क्या होगा।

कर्मचारी जगत तो निश्चित तौर पर परेशान है आम जनजीवन भी प्रभावित हुआ है क्योंकि जो सचिव है वह सीधा सीधा ग्रामीण अंचलों में जनता से सीधा और संपर्क में रहते हैं, और जन सेवा गांव ग्रामीण स्तर पर ही सुचारु रुप से जनसेवा देने वाले हमारे सचिव की पीड़ा को देखा जाए और गंभीरता से लिया जाए। मांग निश्चित तौर पर जायज है और इस जायज मांग को पूरा करें। सरकार की हठधर्मिता बाल हठ की श्रेणी में आता है और बाल हट किसी भी स्थिति में अच्छा नहीं है सरकार चला रहे प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं।

जनता की हो रही परेशानियों से जनता को मुक्ति दिलाएं और निश्चित तौर पर यदि आप समय से मांग पूरा नहीं करते हैं तो इससे जो जनजीवन प्रभावित हुआ है। और शनै शनै उसको संभालने पर भी समय लगता है और आपसे यही मेरा निवेदन होगा ।

सचिवों की बार-बार की मांग एक ही एवं 1 सूत्रीय मांग है। सरकार इस मांग को पूरा करें और किसी भी प्रकार से इसमें कोताही ना बरता जाय, हठधर्मिता से बात नहीं बनती है सरकार के हित में ही कर्मचारी जगत का हित हैं। यदि आंदोलन उग्र रूप लेता है भूख हड़ताल की स्थिति निर्मित होती है तो सचिवों के जायज मांगो के समर्थन में आप नेता चंद्रकांत डिक्सेना व उनके कार्यकर्ता उनके साथ खड़े हैं।