कोरबा: संदीप कंवर ने पुलिस अधीक्षक से किया शिकायत एक्सीडेंट में हुए पत्नी की मृत्यु दो माह बीत जाने के बाद भी वाहन चालक व ट्रेलर को पाली पुलिस ने नहीं किया गिरफ्तार

कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) :- आमगांव निवासी संदीप कुमार कंवर ने जिला पुलिस अधीक्षक से किया शिकायत मामला पाली थाना अंतर्गत ग्राम नुनेरा के मेंन रोड में 29 नवंबर 2021 को आमगांव निवासी संदीप कुमार कंवर अपने ससुराल ग्राम सैला से मोटर साईकिल में सपरिवार वापस आ रहा था इसी बीच पीछे से तेज रफ्तार ट्रेलर क्रमांक CG 10 / AN 5071 ने ठोकर मार दी जिसमे संदीप कुमार का पत्नी वंदना मौके स्थान पर ही सिर में अधिक चोट लगने की वजह से मृत्यु हो गई वहीं उसकी 4 वर्ष के छोटे बच्ची शालिनी के बाया पैर बुरी तरह फैक्चर हो गई और संदीप कंवर को मामूली चोटें आई जिसे तत्काल राहगीरों की मदद से पुलिस को सूचना दी गई सूचना मिलते ही पाली थाना पुलिस पहुंचकर कार्यवाही किया गया, लेकिन आज दो माह बीत जाने के बाद भी आरोपी चालक एवं वाहन जोकि ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 एएन 5071 पकड़ में नहीं आई है पीड़ित पक्ष ने जिसकी शिकायत शनिवार को कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक से की है जो कि जल्द से जल्द पाली थाना प्रभारी आरोपी ड्राइवर व वाहन को पकड़कर अपने कब्जे में ले कर उचित कार्यवाही करें ।।