कोरबा : श्री कृष्ण जन्माष्ठमी पर कटघोरा तहसील प्रांगण में आयोजित होगी दही हांडी प्रतियोगिता.. देवेश शर्मा के जगराता में भक्ति गीतों पर झूमेंगे श्रोता.

कोरबा/कटघोरा 6 सितंबर 2023 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : देश भर के महानगरों में जन्माष्टमी पर दहीहांडी फोड़ने की प्रतियोगिताएं होती रही है। अब कटघोरा के तहसील प्रांगण में तहसील भाटा नवयुवक श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति द्वारा 7 सितंबर दिन गुरुवार के दिन युवाओं के लिए दहीहंडी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया जा रहा है। सफल हुए तो युवाओं की टोली 10,000 रुपये व 5,000 रुपये तक का नगद पुरस्कार जीत सकते हैं। साथ ही शाम में प्रसिद्ध जगराता गायक देवेश शर्मा के जगराता का कार्यक्रम रखा गया है।

कटघोरा के तहसील भाटा के नवयुवक श्री कृष्ण जन्माष्ठमी समिति द्वारा तहसील प्रांगण में एक भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें युवाओं को खास अवसर भी मिलेगा। आने वाले सात सितंबर को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन तहसील प्रांगण में शाम को पांच से दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है। प्रतियोगिता में प्रथम रहने वाले युवाओं की टोली को प्रथम 10,000 रुपये का नगद पुरस्कार मिलेगा। जबकि दूसरे स्थान पर रहने वाले युवाओं को 5,000 रुपये के पुरस्कार से नवाज़ा जाएगा। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष श्री कृष्ण जन्माष्ठमी पर दहीहंडी प्रतियोगिता को लेकर युवाओं में खासा उत्साह है। महानगरों में इन्हें गोविंदा की टोली कहा जाता है। अब ऐसे गोविंदा की टोली कटघोरा प्रांगण में भी लोगों को दिखेगी। समिति द्वारा बड़े तादाद में कटघोरा नगर वासियों को आमंत्रित किया गया है। कृष्ण जन्माष्टमी पर गोविंदा टोलियों के लिए एक यादगार आयोजन रखा जा रहा है। जिसे देखने के लिए नगर के लोगों में भी उत्सुकता है।

देवेश शर्मा के जगराता से सजेगी शाम

नवयुवक श्री कृष्ण जन्माष्ठमी समिति तहसील भाटा द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्ठमी के अवसर पर दही हंडी प्रतियोगिता के साथ प्रसिद्ध गायक देवेश शर्मा के भक्ति गीतों का जगराता का कार्यक्रम रात्रि 10 बजे से तहसील प्रांगण कटघोरा में किया गया है। देवेश शर्मा जगराता में अपने भक्ति गीतों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर देते है। देवेश शर्मा रायगढ़ द्वारा मोर पत्थरा के देवता के द्वारा माता के गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी।