कोरबा/मोरगा 2 अगस्त 2023 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : ‘ श्याम की टोली (छ.ग) द्वारा आयोजित द्रितीय विशाल रेल यात्रा जिसका उद्देश्य ज़्यादा से ज़्यादा प्रेमियों को बाबा से जोड़ना था वो दिनांक 31 जुलाई को संपर्ण हुआ। इस यात्रा में 87 श्याम प्रेमियों विभिन्न जगह से जैसे कोरबा, बिलासपुर, रायपुर, रायगढ़, सूरजपुर, राउरकेला, केसिंगा के प्रेमियों को जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।27जुलाई भगत की कोठी ट्रेन में बाबा का भव्य दरबार सजाया गया था एवं रात्रि रेल में कीर्तन का आनंद लिया गया,बाबा को रिझाने के लिए भजन प्रवाहक अमित अग्रवाल मौजूद थे।
151 श्याम प्रेमियों ने 18km पैदल चल कर रिंग्स से खाटू ,बाबा को निशान अर्पण किया। बाबा को निशान भवन में रिझाने के लिए सुप्रसिद भजन प्रवाहक निशा द्विवेदी भोपाल से एवं कोमल तिवारी कानपुर से मौजूद थे। साथ हि साथ टोली वालों के साथ निशान अर्पण किया रास्ते में कठिनाइयाँ भी बहुत आई बरसात ना रूकने के कारण लेकिन बाबा के प्रति विश्वास और प्रेम से सभी श्याम प्रेमी आगे बढ़ते गये।
समिति द्वारा गाजे बाजे की व्यवस्था की गई थी जिससे सभी श्याम प्रेमी झूमते गाते 18km 5घंटे में ही पूरा कर लिया। एवं प्रत्येक श्याम प्रेमियों ने बाबा के दर्शन किए और अपने एवं अपने परिवार के लिए मनोकामनाए माँगी, ग्यारस में सभी श्याम प्रेमी ने बाबा को कीर्तन करके रिझाया, बाबा ने भी प्रेमियों का प्रेम भाव देख कर बिदाईं के समय काँच हटवा कर सभी को दर्शन दिये। तत्पश्चात बालाजी महाराज के दर्शन किए सालासर जाकर।
इस यात्रा में ऐसा पहली बार हुआ था जिसमे 87 में से 51 एसे श्याम प्रेमी थे जो पहली बार बाबा के दर्शन किए श्याम की टोली की समिति अपने आप को ख़ुस्नशीब समझती है बाबा ने प्रेमियों को दर्शन कराने का सौभाग्य टोली वालों को दिया।
सभी श्याम प्रेमियों को यात्रा अत्यंत आनंदमय लगा, श्याम प्रेमियों ने अगले यात्रा के लिए अभी से ही नाम दे दिया एवं समिति की भरपूर तारीफ़ की गई। यात्रा का सारा जिम्मा : रितेश अग्रवाल ,अमन गोयल, प्रदीप अग्रवाल , अतुल सिंघानिया , चिराग़ अग्रवाल, आशीष बंसल द्वारा लिया गया था।