कोरबा : शासकीय राशन दुकान पर चल रहा बड़ा खेल.. मृतक के नाम पर 19 माह से आहरण हो रहा राशन.. हितग्राहियों ने दुकान संचालिका पर लगाया हेराफेरी का आरोप.. की कार्यवाही की मांग

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)हिमांशु डिक्सेना: शासकीय उचित मूल्य की दुकान से ऐसे शख्स का भी राशन उठ रहा है जो इस दुनिया में नहीं है। इसी तरह जो जीवित है लेकिन अपरिहार्य कारणों से राशन का उठाव नहीं कर पा रहे हैं, उनके नाम का भी राशन आहरण कर हजम कर लिया गया है। अजीबो-गरीब मामलों की शिकायत कलेक्टर, एसपी से करते हुए कार्यवाही की मांग की गई है।

जानकारी के अनुसार मामला कोरबा अनुविभाग व जनपद पंचायत कोरबा के अंतर्गत ग्राम पंचायत सेमीपाली का है। यहां के शासकीय उचित मूल्य दुकान क्रमांक 552001065 का संचालन जय ज्वाला महिला स्व सहायता समूह के द्वारा किया जा रहा है। इसकी संचालिका समूह की सचिव गीतांजलि साहू हैं। आरोप है कि संचालिका गीतांजली साहू के द्वारा बड़े पैमाने पर राशन का गबन कर शासन और हितग्राहियों को क्षति पहुंचाई जा रही है। इस कड़ी में अन्नपूर्णा बाई वैष्णव पति बनवारी दास का आरोप है कि उनकी माता श्रीमती हेम कुंवर पति स्व. मनोहर दास वैष्णव का निधन 13 सितंबर 2020 को होने के बाद से ही संचालिका द्वारा राशन कार्ड निरस्त होने व राशन नहीं मिलने की बात कही गई। इस आधार पर अन्नपूर्णा के परिवार के किसी भी सदस्य ने 19 माह से राशन आहरित नहीं किया जबकि शासन के ऑनलाइन पोर्टल में जांच किया तो स्व. हेम कुंवर के राशन कार्ड क्रमांक 223833936658 से 19 माह का राशन उस दुकान से उठाव हो रहा है।

इसी प्रकार सेमीपाली निवासी हरिशचंद्र साहू पिता अमृतलाल के द्वारा पिछले 10-11 माह से अपरिहार्य कारणों से राशन का उठाव नहीं किया जा रहा है किंतु शासकीय पोर्टल में ऑनलाइन चेक करने पर उसके नाम का राशन बिना उसकी जानकारी एवं हस्ताक्षर अथवा अंगूठा का निशान लिए बगैर ही उठाव हो रहा है। श्रीमती गोमती साहू पति तेज राम के पति का काम बिलासपुर में चल रहा है जिस कारण वह परिवार के साथ बिलासपुर में निवासरत है। इस वजह से पिछले 5 माह से राशन नहीं उठा रही है। वर्तमान में गांव के उचित मूल्य दुकान की संचालिका का कहना है कि 5 माह का राशन शासन को वापस हो चुका है परंतु पोर्टल में ऑनलाइन जांच करने पर उसके राशन कार्ड का राशन बिना अंगूठा या ऑनलाइन फोटो लिए बगैर ही उठाव कर लिया गया है। एक अन्य कार्डधारी देव कुंवर पति रामसाय यादव की शिकायत है कि उसे माह अप्रैल में 35 किलो चावल का आबंटन दिख रहा है परंतु उचित मूल्य दुकान से 20 किलो चावल ही प्रदाय किया गया है। इसका विरोध करने पर गाली-गलौच कर अभद्र व्यवहार करते हुए भगा दिया गया।

राशन कार्ड बनाने दिए 3 हजार, नाम जोड़ने और मांग रहे

ग्राम सेमीपाली की ही दुर्गा साहू की शिकायत है कि उचित मूल्य दुकान संचालिका गीतांजलि साहू के द्वारा उसके नाम पर राशन कार्ड बनाने के लिए 3 हजार रुपए लिया गया। चूंकि उसके पास राशन कार्ड नहीं था इसलिए कर्ज करके ये रुपए देकर कार्ड बनवाया। राशन कार्ड में पति का नाम नहीं जुड़ पाया है जिसको जुड़वाने के लिए और पैसे की मांग की जा रही है। खेमराज मधुकर पिता आरपी मधुकर ने भी 3 हजार रुपए लेकर राशन कार्ड बनवाने की शिकायत की है। कार्ड में जाति अन्य पिछड़ा वर्ग लिखा हुआ है जबकि वह अनुसूचित जाति वर्ग का है। इस त्रुटि सुधार के लिए 3 हजार रुपए पुन: मांगा जा रहा है। सभी शिकायतकर्ताओं ने उक्त उचित मूल्य दुकान का संचालन किसी अन्य को सौंपने के साथ ही गीतांजली साहू पर कार्यवाही की मांग की है।