कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : सराईसिंगार बजरंग चौक हरदीबाजार में स्थित ढाबा में ढाबा संचालक एवं ड्राईवरों से शराब पीकर मारपीट करने वाले आरोपियों पर हरदीबाजार पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही की गई।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 9 अप्रैल की रात्रि लगभग 10:15 बजे पुलिस को सूचना मिली कि सराईसिंगार बजरंग चौक हरदीबाजार में स्थित ढाबा में कुछ लोग शराब पीकर ढाबा संचालक एवं ट्रक ड्राईवरों से गाली-गलौज कर रहे हैं सूचना पर चौकी हरदीबाजार से तत्काल पुलिस स्टाफ रवाना किया गया स्टॉफ मौके पर पहुंचे तो ग्राम सराईसिंगार के भरत यादव, रामप्रसाद, लवकुमार ,भागवत, रामलखन, मोटू उर्फ रूपेश, करन यादव, सोनू यादव ,राजू, राकेश राज और अन्य लोग अत्यधिक शराब के नशे में ढाबा संचालक एवं ड्राईवरों से गाली-गलौज मारपीट कर रहे थे।
पुलिस स्टाफ पहुंचने पर पुलिस के साथ झूमा झपटी करना शुरू कर दिए, स्थिति को देखते हुए चौकी प्रभारी स्वयं अतिरिक्त बल लेकर मौके पर पहुंचे तो पुलिस बल को देखकर उपरोक्त शराबी व्यक्ति लोग वहां से भाग खड़े हुए। घटना के संबंध में ढाबा संचालक प्रमोद उर्फ गुड्डा जयसवाल पिता नर्मदा प्रसाद जयसवाल, निवासी हरदीबाजार, चौकी हरदीबाजार ,थाना कुसमुंडा के रिपोर्ट पर उक्त व्यक्तियों के विरुद्धधारा 147 ,148 ,149, 323, 506 ,427 भादवि. एवं पुलिस स्टाफ के साथ झूमा झपटी कर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने से धारा 147 ,148 ,149, 186, 323,353, 506 भादवि. कायम कर आरोपियों का पता तलाशी की जा रही है। आरोपियों के मिलने पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।