कोरबा : विधायक मोहितराम केरकेट्टा ने किया ग्राम घरीपखना में पुलिया निर्माण कार्य के लिए भूमिपूजन.

कोरबा 7 दिसंबर 2022 ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): पाली तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा ने गुरुवार को घरी पखना पंचायत से घुँचापुर तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनने वाली चीताखोहि मोहल्ला के पुलिया का भूमिपूजन किया। इस दौरान ग्राम पंचायत घरी पखना की सरपंच एवं जनपद पंचायत के अधिकारी व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

बतादें की घरीपखना पंचायत के आश्रित मोहल्ला चीता खोहि जोकि आदिवासी बाहुल्य मोहल्ला है यहां पुलिया न होने की वजह से लोगों के आने जाने के लिए भारी परेशानी होती थी। जिसकी वजह से ग्राम पंचायत घरी पखना की सरपंच ने क्षेत्रिय विधायक मोहितराम केरकेट्टा से पुलिया निर्माण के आग्रह किये थे। विधायक मोहितराम केरकेट्टा ने इस समस्या पर तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिया निर्माण के लिए राशि उपलब्ध करा दी है।

पुलिया निर्माण का भूमिपूजन करते विधायक श्री केरकेट्टा ने कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार हर वर्ग के लिए विभिन्न योजनाएं और विकास कार्य चला रही है। उन्होंने कहा कि छग की कांग्रेस सरकार जिले के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुचाने संकल्पित है।

भूमि पूजन के दौरान ग्राम पंचायत घरीपखना की सरपंच राजकुमारी कंवर, जनपद सदस्य, स्थानीय जनप्रतिनिधि, मनोज टंडन, आशुतोष शर्मा तथा स्थानीय ग्रामीण जन उपस्थित रहे।