कोरबा : विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने किया 16.50 लाख के भवन का भूमिपूजन.. आदिमजाति सेवा सहकारी समिति कार्यालय को मिलीं नए गोदाम सहकार्यालय की सौगात

कोरबा/कटघोरा 27 फरवरी 2023 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : कटघोरा विधानसभा में कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर विकास कार्यों को लेकर निरंतर प्रयास कर रहें है। विकास कार्यों की कड़ी में आज सोमवार 27 फरवरी को जिला सहकारी मर्यादिक बैंक तहसील के पास स्थित आदिमजाति सेवा सहकारी समिति ( धान उपार्जन केंद्र ) में कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर द्वारा जिला खनिज न्यास मद से प्रस्तावित 16.50 लाख के नए गोदाम सह कार्यालय का भूमि पूजन किया।

बतादें की धान उपार्जन केंद्र ( आदिमजाति सेवा सहकारी समिति कटघोरा ) में लंबे समय से एक बड़े गोदाम भवन कि आवश्यकता महसूस की जा रही थी। यहां के प्रबंधक विनोद भट्ट ने बताया कि केंद्र में निर्मित गोदाम समयानुकूल छोटा पड़ जाता है जिसकी वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। समिति द्वारा कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर से एक बड़े गोदामनुमा भवन की मांग की थी जिस पर विधायक श्री कंवर ने तत्काल संज्ञान लेते हुए 16.50 लाख से निर्मित नए भवन की स्वीकृति प्रदान की है जिसके तारतम्य में आज नव निर्मित होने वाले गोदाम सहकार्यालय का भूमिपूजन कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर के हांथो सम्पन्न हुआ।

इस मौके पर कटघोरा आदिमजाति सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक विनोद भट्ट, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित के मणिकांत मिश्रा, मदरसा बोर्ड के सदस्य डॉ शेख इश्तियाक, विधायक प्रतिनिधि राज जायसवाल,रामनारायण कश्यप, हसन अली,एल्डरमेन अशोक गौराहा,राजीव लखनपाल,राजेश्वरी जात्रा,रामप्रसाद कंवर,श्रीमती बृहस्पति बरेठ,रोशन मोहम्मद,सौरभ शर्मा,अशोक दुबे,राजेश्वरी जात्रा ,जीतू महंत,अशफाक अली,रविंद्र मोहन तथा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।