कोरबा : विधानसभा चुनाव को लेकर कोरबा पुलिस अलर्ट.. कटघोरा पुलिस नेशनल हाईवे में वाहनों की कर रही सघन जांच..

कोरबा/कटघोरा 23 अक्टुबर 2023 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : छत्तीसगढ़ के जिला कोरबा में विधानसभा चुनाव की तारीखों को घोषणा होने के बाद प्रशासन की जिम्मेदारी बढ़ गई हैं। ऐसे में कोरबा में शांति पूर्वक, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संपन्न करवाने के उद्देश्य से कोरबा पुलिस प्रशासन ने चौकसी बढ़ा दी है, और कोरबा जिला निर्वाचन विभाग अलर्ट मोड़ पर आ गया है। जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद शुक्ला के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व एसडीओपी पंकज ठाकुर के मार्गदर्शन में कटघोरा थाना प्रभारी तेजकुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कटघोरा नगर के सभी चौराहों में चेकिंग पोस्ट बनाकर अन्य जिलों से प्रवेश करने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है।

चुनाव से पहले अवैध, नकदी, मादक पदार्थों व हथियारों की तस्करी की संभावनाओं को मद्देनजर रखते हुए प्रशासन ने पुलिस की टीमों को अलर्ट कर दिया है। साथ ही, प्रशासन द्वारा रात्रि गश्त में भी इजाफा किया जा रहा है। कोरबा पुलिस द्वारा सभी थाना क्षेत्रों में नाकाबंदी के दौरान शहर की सीमा में प्रवेश कर रहे प्रत्येक वाहन की गहनता के साथ जांच की जा रही है, ताकि जिले में किसी भी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु का प्रवेश न हो सके।

इन सामानों के साथ नहीं कर सकते सीमा पार

इस दौरान जिले की राजस्व सीमाओं के भीतर पूरे इलाके में कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का विस्फोटक पदार्थ, रासायनिक पदार्थ, आग्नेय सामाग्री, अस्त्र-शस्त्र जैसे रिवाल्वर, पिस्टल, राइफल, बन्दूक आदि पर प्रतिबंध रहेगा। इसके साथ ही अन्य हथियार जैसे गंडासा, फरसी, तलवार, भाला, कृपाण, चाकू-छूरी, बछी, गुप्ती, कटार, धारिया जो किसी धातु से शस्त्र के रूप में बना हो और मोटे घातक हथियार लाठी आदि सार्वजनिक स्थलों पर लेकर नहीं जा सकता हैं, और ना प्रदर्शन कर सकता हैं।

साथ ही विधानसभा चुनाव से पहले अवैध नकद, मादक पदार्थो व हथियारों की तस्करी की संभावनाओं को लेकर पुलिस सजग हो गई है। जिले मे अन्य जिलों से लगती सीमाओं पर पुलिस की ओर से वाहनों की सघन जांच की जा रही है। निर्वाचन आयोग से मिले निर्देशानुसार कोरबा एसपी जितेंद्र शुक्ला के आदेश पर अन्य जिलों से लगने वाली सीमाओं पर अवांछनीय एवं असामाजिक तत्वों के प्रवेश पर रोक लगाने और विशेष एवं सतत निगरानी के लिए राउंड द क्लॉक नाकेबंदी किया जा रहा है।