कोरबा : विकसित भारत संकल्प यात्रा से मिली योजनाओं की जानकारी.. योजनाओं का लाभ उठाने शिविर में उमड़ी भीड़.

कोरबा/कटघोरा 26 दिसम्बर 2023 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) :;विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से आज कटघोरा नगर पालिका परिषद द्वारा रैन बसेरा प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने एवं इनसे लाभ लेने वाले हितग्राहियों से संवाद स्थापित करते हुए उन्हें योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर स्थल पर मोदी की गारंटी प्रचार वाहन के माध्यम से योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी किया गया। नहर पालिका के CMO ने बताया कि शिविर में उपस्थित अधिकारियों द्वारा आम नागरिकों को प्रधानमंत्री आवास, उज्ज्वला योजना, जल जीवन मिशन, आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड, वन नेशन वन कार्ड, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, आधार अपडेशन, सस्ती व अच्छी जेनेरिक दवाई आदि की जानकारी देने के साथ योजनाओं से वंचित हितग्राहियों से आवेदन लिए गए। यहां उनकी समस्याओं का भी समाधान किया गया। शिविर स्थल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए कैम्प में बीपी, शुगर की जाँच तथा दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई।

गौरतलब है कि जिले के चिन्हित ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकाय क्षेत्रों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने एवं जानकारी देने हेतु विभागों द्वारा स्टॉल लगाया जा रहा है। जहां पर पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिया गया एवं जरूरतमंद लोगों को आवेदन फार्म भरवाए जा रहे हैं। शिविर स्थल पर कटघोरा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष रतन मित्तल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी ज्ञानपुंज कुलमित्र, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ललिता डिक्सेना, उपाध्यक्ष पवन अग्रवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष धन्नू प्रसाद दुबे, राजेन्द्र टण्डन के अलावा नगर पालिका के समस्त कर्मचारीगण व सभी वार्डों से आये बड़ी संख्या में हितग्राही मौजूद रहे।