![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/03/1000577487-1024x576.jpg)
कोरबा/कटघोरा 13 मार्च 2024 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) हिमांशु डिक्सेना: कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन पर तथा अतरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा व एसडीओपी पंकज ठाकुर के मार्गदर्शन पर आज कटघोरा थाना परिसर में क्षेत्र के कोटवारों की बैठक आहूत की गई। बैठक में थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी एवं मास्टर ट्रेनर कामता जायसवाल द्वारा ग्राम कोटवारों के कुशल क्षेम के बारे में जानकारी लेकर ग्राम कोटवार के लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण निपटाने उनके कर्तव्य एवं उनके अधिकारों के बारे में अवगत कराया गया।
थाना प्रभारी श्री तिवारी ने ग्राम कोटवारों को अपराधों पर अंकुश लगाने में सहायक होना बताये और उन्हें वर्तमान में हो रहे साइबर अपराधों के संबंध में सजग किया तथा निकटवर्ती लोकसभा चुनाव के संबंध में आवश्यक जानकारी तैयार करने चुनावकर्मी व पुलिस का सहयोग करने की बात कही। उन्होंने बताया कि कोटवारों को गांव की हर छोटी-बड़ी घटना की जानकारी होती है, ऐसे में अपराधों से जुड़ी हर सूचना समय रहते पुलिस को देने पर निश्चित ही अपराधों पर अंकुश लगेगा।
कोटवारों को गांवों के बारे में संपूर्ण जानकारी रखने, गांवों में होने वाली छोटी-बड़ी घटनाओं की जानकारी तुरंत कोटवार व्हाटसअप ग्रुप में शेयर करने बताया और गांव में मुसाफिरो, डेरावालों या सोने चांदी के जेवरात को सफाई करने वाले व गांव में फेरी करने वाले व्यक्तियों के ऊपर सतत निगाह रखकर सूचना देने प्रेरित किये। बैठक में काफी संख्या में ग्राम कोटवारों की उपस्थित रही।
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)