कोरबा : रोज़ दावत मनाता था अजगर.. दोपहर दो मुर्गी खाकर पचाने बैठा था.. ग्रामीण की पड़ी नजर…. स्नेक कैचर केशव जायसवाल ने रेस्क्यू कर पकड़ा.

कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) हिमांशु डिक्सेना : सांप को करीब में देखकर अच्छे-अच्छों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। ज्यादातर लोग भयभीत होकर सांपों को मार डालते हैं, लेकिन कटघोरा के RCS स्नेक कैचर केशव जायसवाल के लिए सांप पकड़ना मामूली सी बात है। कोई भी जहरीले सांप रहे उसे पकड़कर सुरक्षित रेस्क्यू करने के साथ आमजन की भी जान बचाने में वह सहायक सिद्ध हो रहे हैं

कटघोरा के ग्राम धवईपुर में एक ग्रामीण ने अपने घर पर लगभग 50 मुर्गियों का पालन कर रहा था लेकिन कुछ दिनों उन मुर्गियों में प्रतिदिन कुछ मुर्गियां कम हो रहीं थी। यूं ही कुछ दिनों बीत जाने के बाद आज दोपगर जब ग्रामीण मुर्गियों के स्थान पर पहुंचा तो वहां का नज़ारा देख ग्रामीण की आंखें फटी की फटी रह गई। एक लगभग 8 फिट का अजगर सांप एक मुर्गी को निगल चुका और दूसरे को निगलने का प्रयास कर रहा था। ग्रामीण द्वारा जब मुर्गियों के खेमें में सांप को भगाने के लिए हरकत की तो सांप निगलते मुर्गी को बाहर निकाल पास में गन्ने के झुंझ में जा घुसा। आसपास के लोगों को जानकारी होने पर कटघोरा के ग्राम डुडगा निवासी और क्षेत्र में प्रसिद्ध RCS स्नैक कैचर केशव जायसवाल को फोन द्वारा
सूचित किया गया। केशव जायसवाल मौके पर पहुंच कर गन्ने के झुंझ में 15 मिनट का रेस्क्यू करते हुए वहां पर बने बिल में घुसे अजगर को सुरक्षित निकाल गया। और उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।

अब तक किया लगभग 5 हज़ार सांपो का सुरक्षित रेस्क्यू

केशव जायसवाल मूलतः विकासखंड कटघोरा अंतर्गत ग्राम डुडगा का रहने वाला है। 26 वर्षीय केशव जायसवाल से ही सर्प पकड़ने का शौक पिछले 6 वर्षों से है और धीरे-धीरे उसने स्नेक रेस्क्यू करना प्रारंभ किया। आज केशव जायसवाल स्नेक कैचर के रूप में कटघोरा एवं आसपास के ग्रामीण अंचल में पहचाना जाता है। किसी के मकान अथवा आसपास सांप होने की सूचना मिलने पर वह बिना देरी किए मौके पर पहुंच जाता है एवं सुरक्षित रेस्क्यू कर सांपों को पकड़ कर सुरक्षित जंगल में ले जाकर छोड़ देता है। इस प्रकार उसने 5 सालों में अब तक लगभग साढ़े चार हज़ार से ज्यादा विभिन्न जहरीले सांपों का सफल रेस्क्यू किया है। इनमें करैत, धमना, डोमी, अहिराज, कोबरा, अजगर सहित अन्य सांपों की प्रजाति शामिल है।

स्नेक केचर केशव जायसवाल का कहना है कि यदि किसी के घर, दुकान अथवा बाहर मोहल्ले में किसी भी प्रकार का सर्प दिखे, तो उसे छेड़े व मारे नहीं। 90 प्रतिशत सर्प जहरीले नहीं होते इनसे डरने की आवश्यकता नहीं है। इसकी जानकारी उन्हें मोबाइल नं 7000696275 पर फोन के जरिये तत्काल दे, ताकि सांप को सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ते हुए आमजन के मन में सर्प के डंसने का उपजे भय को दूर किया जा सके।