कोरबा : रिश्वतखोर पटवारी के समर्थन में उतरा पटवारी संघ.. कोरोना प्रोटोकाल की उड़ाई धज्जियां.. जांच प्रतिवेदन मांगने समूह में पहुंचे SDM कार्यालय..मौसम ने बिगाड़ा खेल.

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़) : पसान तहसील कार्यालय के रिश्वत खोर पटवारी दामोदर प्रसाद तिवारी को पोंडी उपरोड़ा SDM ने जांच उपरांत दोषी पाया और पटवारी पर निलंबन की कार्यवाही की है। जिस पर आज पोंडी उपरोडा के पटवारी संघ रिश्वत खोर पटवारी के समर्थन में बड़ी संख्या में एकजुट होकर SDM कार्यालय का घेराव करने पहुंचे हुए थे लेकिन कुदरत का न्याय कहें इसे की मेघ राज ने अपना न्याय का डंडा चलाते हुए उनके इस आन्दोलन पर पानी फेर दिया।

आज पटवारी संघ पोंडी उपरोड़ा SDM कार्यालय का समूह में इकट्ठा होकर घेराव करने पहुंचे थे लेकिन शासकीय कर्मचारी होकर कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाते हुए नज़र आये। बिना सोशल डिस्टेंसिग के लोग SDM कार्यालय में मौजूद रहे। लेकिन उनके द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नही करना कहीं न कहीं शासन को ठेंगा दिखाने जैसा है। जबकि जिला कलेक्टर द्वारा एक जगह इकट्ठा होने व किसी प्रकार के सामूहिक कार्यक्रम करने पर प्रतिबंध लगाया गया है समझ से परे है कि जब जांच सही पाए जाने के बाद कार्यवाही की गई थी,लेकिन पटवारियों का बड़ी संख्या में समर्थन देना कहीं ना कहीं रिश्वत खोर को बढ़ावा देने का काम कर रही है।