कोरबा/कटघोरा 23 जनवरी 2024 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : :राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2024 को राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा चुनाव के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले 3 अधिकारियों का चयन किया गया है । कोरबा जिले के कटघोरा विधानसभा क्रमांक 22 के कटघोरा तहसील कार्यालय में पदस्थ तहसीलदार भूषण मंडावी का ARO पुरुस्कार के लिए चयनित किया गया है। वहीं राजनांदगांव से खुज्जी विधानसभा क्र.77 के विजय कोठारी व बिल्हा विधानसभा क्र. 29 की सुश्री छाया अग्रवाल को 25 जनवरी को राज्य स्तरीय कार्यक्रम में ARO पुरुस्कार से सम्मानित किया जाएगा ।
बतादें की मतदाता जागरूकता के तहत जिला एवं राज्य के समाचार पत्रों में प्रकाशन हेतु सोशल मीडिया में प्रयोग तथा होर्डिंग बैनर पोस्टर व दीवारों पर प्रकाशन हेतु नारा लेखन में प्रयुक्त होने वाले क्रिएटिव एवं मतदाता जागरूकता के संदेशों को उत्कृष्टता से डिजाइन करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राज्य स्तरीय पुरस्कार दिया जाएगा। जिले से प्राप्त नामांकन को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी स्तर पर गठित चयन समिति द्वारा संवीक्षा उपरांत पुरस्कार हेतु पात्र अधिकारी-कर्मचारी का चयन किया जाएगा। पुरस्कार के लिए चयनित अधिकारी-कर्मचारी को 7500 रूपए एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।