कोरबा : राज्य सरकार के 4 वर्ष पूर्ण.. जनपद स्तरीय जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों पर जिला जनसंपर्क विभाग ने लगाई फोटो प्रदर्शनी.

कोरबा/कटघोरा 19 दिसंबर 2022 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : राज्य सरकार के 4 वर्ष पूरा होने पर जनसंपर्क विभाग द्वारा कटघोरा जनपद पंचायत अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय कटघोरा के मुख्य चौराहे के समीप रेन बसेरा के पास एक दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों को जनसामान्य तक पहुंचाने के उद्देश्य से फोटो प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी में राज्य शासन द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं उपलब्धियों की जानकारी की फोटो को संकलित कर संजोया गया है। फोटो प्रदर्शनी देखकर नागरिकों तथा युवाओं ने प्रशंसा की और सेवा-जतन-सरोकार, न्याय का नया अध्याय, छत्तीसगढ़ जनमत पत्रिका सहित विभिन्न योजनाओं से संबंधित पाम्पलेट से जानकारी प्राप्त कर खुशी जाहिर की। जनसंपर्क विभाग द्वारा 19 दिसम्बर को लगायी गयी प्रदेश सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियों पर रेखांकित इस फोटो प्रदर्शनी को नागरिकों तथा युवाओं ने पूरी तन्मयता के साथ अवलोकन कर इसे आम जनता को योजनाओं-उपलब्धियों सहित विकास गतिविधियों के बारे में जानकारी देने का अच्छा माध्यम निरूपित किया।

जनसंपर्क विभाग की फोटो प्रदर्शनी देखने पहुंचे

स्कूली बच्चो एवं मुकुटधर पांडेय महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने युवा शासन की योजनाओं पर आधारित फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन करने पहुंचे। इसके साथ ही स्कूली छात्र-छात्राओं ने भी उक्त फोटो प्रदर्शनी का ध्यानपूर्वक अवलोकन किया। इस दौरान नागरिकों, शिक्षकों, युवाओं और छात्र-छात्राओं को शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी मिली और शासन की योजनाओं एवं उपलब्धियों पर आधारित प्रचार सामग्री का वितरण किया गया।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों, राजीव मितान क्लब के सदस्यों ने प्रदर्शनी का बारीकी के साथ अवलोकन कर राज्य सरकार की समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना सहित खेती-किसानी को बढ़ावा देने के प्रयास को सराहा और सरकार के प्रति कृतज्ञता प्रकट किया। उक्त किसानों एवं ग्रामीणों को न्याय का अध्याय पुस्तिका सहित बिजली से न्याय का उजियारा, वनांचल में न्याय, मुख्यमंत्री मितान योजना, वनाधिकार मान्यता संवरता वनवासियों का जीवन, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, युवा शक्ति का जतन, सबके लिए स्वास्थ्य, लोक परम्पराओं और संस्कृति का उजास इत्यादि ब्रोसर-पेम्पलेट वितरित किया गया। इस अवसर जनसंपर्क विभाग द्वारा तथा जनपद पंचायत कटघोरा के सीईओ वी के राठौर ने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं सहित उपलब्धियों के बारे में अवगत कराया। इस दौरान कटघोरा जनपद पंचायत के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।