कोरबा : राज्य गौ सेवा आयोग सदस्य प्रशांत मिश्रा ने कटघोरा विधानसभा से ठोकी चुनावी ताल, ब्लॉक अध्यक्ष के पास सौपा प्रत्याशी मांग पत्र.

कोरबा/कटघोरा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 का आगाज़ हो चुका है। विधानसभा चुनाव में अपनी दावेदारी को सुनिश्चत करने सभी दावेदार अपना आवेदन ब्लॉक अध्यक्ष के पास जमा कर रहे हैं। कटघोरा विधानसभा में अनेक दावेदारों ने कांग्रेस से अपनी दावेदारी करने इच्छा जाहिर कर रहे हैं। पाली के सांसद प्रतिनिधि व छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के सदस्य प्रशांत मिश्रा भी अब कटघोरा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर अपनी दावेदारी की ताल ठोक चुके है। कटघोरा विधानसभा से आज प्रशांत मिश्रा ने कांग्रेस पार्टी से अपनी दावेदारी करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष गोरेलाल यादव व शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजीव लखनपाल के पास अपना आवेदन जमा किया। अभी तक कटघोरा विधानसभा से 20 लोगों ने अपनी दावेदारी करते हुए आवेदन जमा किया है।

कटघोरा विधानसभा से अपनी दावेदारी करने वालों में राज्य श्रम कल्याण के सदस्य नरेश देवांगन, हीरा लाल यादव, पोषक दास महंत, मुरली महंत, प्रदीप कुमार जायसवाल, राधेश्याम कश्यप, अमित सिन्हा, मधुसूदन दास, श्याम सुंदर सोनी, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला कंवर, छत्रपाल सिंह कंवर, हरीश परसाई, राज्य गौ सेवा आयोग के सदस्य प्रशांत मिश्रा, अजय जायसवाल , पूर्व कटघोरा ब्लॉक अध्यक्ष असरफ मेमन, रीना अजय जायसवाल सुरेन्द्र जायसवाल , सतोष राठौड़ ,लाल बाबू ठाकुर ने अभी तक अपना आवेदन ब्लॉक अध्यक्ष के पास जमा किया है।

कटघोरा विधानसभा से बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी दावेदारी करते हुए अपनी रुचि दिखाई है। निश्चित ही इस बार का विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों में टिकट मांगने की होड़ लगी हई है। अब देखने वाली बात होगी कि पार्टी किस प्रत्यासी पर अपना मोहर लगा कर टिकट देती है। प्रशांत मिश्रा पिछले 25 साल से सक्रिय राजनीति से जुड़े हुए है। प्रंशात मिश्रा ने राजनीतिक सफर की शुरुआत छात्र जीवन से की थी। प्रंशात मिश्रा वर्तमान में छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के सदस्य, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव व पाली से सांसद प्रतिनिधि भी हैं। प्रशांत मिश्रा ने भाजपा शासन में 15 साल तक विपक्ष की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने सड़क की लड़ाई लड़ी, जनहित में किए गए आंदोलनों को कुचलने भाजपा सरकार ने उन पर कई दर्जन मामले दर्ज कराई

कटघोरा विधानसभा से अपनी दावेदारी करते हुए आवेदन जमा करने राज्य गौ सेवा आयोग के सदस्य प्रशांत मिश्रा के साथ जनपद अध्यक्ष दुलेश्वरी सिदार, श्रम कल्याण आयोग सदस्य नवीन सिंह, नगर पंचायत पाली अध्यक्ष उमेश चंद्रा, गणराज सिंह कंवर, यशवंत लाल ब्लॉक अध्यक्ष, सुरेश गुप्ता, अंजू पांडेय, मुकेह अग्रवाल, सोना ताम्रकर, सत्यनारायण श्रीवास, बबलू पटेल, रवि कश्यप, अजय सैनी, प्रकाश ठाकुर, अशोक मिश्रा, अनिल श्रीवास, छोटू मसीह, गजेंद्र क्षत्रिय, अंशुमन पांडेय, अरविंद गुप्ता, जब्बर खान, आशुतोष शर्मा, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अशरफ मेमन, राजकुमार श्याम, अश्मेर पोर्ते तथा बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित रहे।