![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/04/1001170797-1024x576.jpg)
कोरबा/कटघोरा 30 अप्रैल 2024 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : कोरबा संसदीय क्षेत्र में तीसरे चरण के अंतर्गत 7 मई को मतदान होना है। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर सरोज पांडे के प्रचार को मजबूती देने के लिए कटघोरा में 1 मई को दोपहर जनसभा रखी गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इसे संबोधित करने पहुंचेंगे। भाजपा के लोकसभा संयोजक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक व पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने आज कटघोरा पहुंचकर सभा की तैयारीयों का जायजा लिया और अग्रसेन भवन में पदाधिकारियों से संवाद किया। शाह की सभा को लेकर पदाधिकारियों ने सभी मण्डल प्रभारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई।
कोरबा जिले में चुनाव प्रचार के अंतर्गत कई नेताओं का आगमन होना संभावित है। इसी श्रृंखला में गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम निश्चित हुआ है। बड़े हिस्से को कवर करने के लिए भाजपा ने कटघोरा में गृह मंत्री की सभा करना तय किया है। दोपहर 12 बजे उनकी सभा मेला ग्राउंड में रखी गई है। कार्यक्रम को फाइनल किए जाने के साथ भाजपा की ओर से ग्राउंड में आम सभा के लिए तैयारी कराई जा रही है। हजारों की संख्या में लोगों के यहां जुटने और गर्मी के मद्देनज़र आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। पानी से लेकर और दूसरी जरूरत की पूर्ति के लिए नेताओं ने मंथन किया है। देश के हित में बड़े फैसले लेने वाली भाजपा सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में जो काम किए हैं उसकी देश के साथ-साथ विदेश में जमकर चर्चा है। इसके साथ ही गृह मंत्री के फैसलों ने भी उनकी पूछ परख को बढ़ा दिया है। इस दृष्टिकोण से भी विभिन्न क्षेत्रों में अमित शाह की सभा में काफी अच्छी भीड़ इकट्ठी हो रही है। ऐसे में कटघोरा क्षेत्र में होने वाली सभा को लेकर भारतीय जनता पार्टी काफी आशान्वित है। शाह की सभा की तैयारी का जायजा आज धरमलाल कौशिक, अमर अग्रवाल, मंत्री लखनलाल देवांगन व विधायक प्रेमचंद पटेल ने लिया। इससे पूर्व कोरबा में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा कोरबा के सीएसईबी मैदान में हो चुकी हैं । जबकि मुख्यमंत्री विष्णु देव ने भी कोरबा जिले के कई स्थानों पर आमसभा को संबोधित कर प्रधानमंत्री और प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत कराया है।
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/04/1001061564-1016x1024.jpg)
एनडीए-2 की उपलब्धियों के सहारे भाजपा
वन ड्रिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ बुनियादी अधोसंरचना को मजबूत करने पर भाजपा ने इस चुनाव में फोकस किया है। किसानों और गरीबों के कल्याण को प्राथमिकता दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पांच गारंटी पर केंद्रित चुनाव प्रचार देश भर में जारी है। कोरबा लोकसभा क्षेत्र में भाजपा ने सरोज पांडेय को प्रत्याशी बनाया है। राज्यसभा और विधानसभा में प्रतिनिधित्व कर चुकीं सरोज पांडेय इस बार दूसरी भूमिका की तलाश में हैं। एनडीए नेतृत्व वाली सरकार के दूसरे कार्यकाल की उपलब्धियों और देश को हर दृष्टि से मजबूत करने के लिए संभव कार्यों को प्रचारित कर भाजपा ने समर्थन प्राप्त करना जारी रखा है। इसलिए भी कोरबा उसकी प्राथमिकता सूची में है।
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)