कोरबा : युवा भावी नेता कौशल नेटि पाली तानाखार विधानसभा के दौरे पर, लगातार ग्रामीणों से कर रहे जनसम्पर्क, बता रहे भूपेश सरकार की उपलब्धियां.

कोरबा/पाली तानाखार 14 अगस्त 2023 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) हिमांशु डिक्सेना : चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस पार्टी चुनावी मोड में आ गई है।पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस पद के दावेदारी सुनिश्चित करने जनप्रतिनिधि विधानसभा क्षेत्र के सघन जनसम्पर्क में जुट गए हैं। पोंडी उपरोड़ा बकॉक में आने वाले ग्राम पंचायत घोसरा, सिरमिना,गडरा, सिमगा,छिंदया, में कांग्रेस पार्टी के भावी युवा विधायक प्रत्याशी कौशल नेटी कारीछापर (पोलमी) वाले पाली तानाखार विधानसभा के स्थानीय निवासी होने के साथ ही पाली तानाखार विधानसभा में क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओ ग्रामीणों से भेंट मुलाकात व जनसंपर्क लगातार कर रहे हैं। और इस दौरान लोगों का भरपूर समर्थन भी मिल रहा है।

पाली तानाखार विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के युवा नेता कौशल नेटि ने बताया कि कहा की कांग्रेस सरकार ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में इतनी उपलब्धियां हासिल कर ली है कि आज विरोधी भी इस सरकार की तारीफ करते हैं। हमारे लिए बड़ी बात है, भारत सरकार से कई अवार्ड मिलना कांग्रेस सरकार की उत्कृष्टता को साबित करता है और जिसके साथ छत्तीसगढ़ अपने विकास के नए आयाम की ओर बढ़ रहा है। चुनाव से पूर्व कांग्रेस के द्वारा जो घोषणाएं की गई थी उन्हें लगभग पूरा कर लिया गया है छत्तीसगढ़ के किसानों से जुड़ी हुई घोषणाओं को सरकार बनते ही कुछ ही घंटों में पूरी कर दी गई, धान की कीमतों का बढ़ाना, धान की कीमतों पर बोनस देना, तेंदूपत्ता की कीमतों पर वृद्धि करना, राम वन गमन पथ कोरिया से बस्तर तक का निर्माण प्रारंभ करना।

जनसम्पर्क के दौरान ग्राम के सरपंच सुरजन सिंह आयम, सिकंदर दीवान,बसंत बिंझवार, संजय साहू, रामरतन जगसाय बिंझवार, सीताराम सारथी ,राजकुमार ओढाली ,बुधराम दास, विजेंद्र राजन, राजधानी, कृष्णा श्याम ,कपिल, रामप्रताप ,देव् सिंह, अमर लाल, गीता दास, जयमंगल यादव ,निर्भय,परस आयम, समस्त ग्रामीणजन उपस्थित थे।