कोरबा में हुई बारिश के कारण मिनीमाता बांगो बांध का जलस्तर बढ़ा जलसंसाधन विभाग अलर्ट, बांध से लगे गांव के लोगों को प्रशासन ने चौकन्न रहने का दिया निर्देश

कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा: भारी बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं. ऐसे में नदी और बांध से लगे गांव के लोगों को प्रशासन ने चौकन्न रहने के निर्देश भी दिए हैं. जिले में बारिश होने से बांध का जल स्तर बढ़ गया है. जिले में स्थित मिनीमाता बांगो बांध भी लबालब हो चुका है. हांलाकि अभी बांध को पूरा भरने में थोड़ा वक्त है. लेकिन फिलहाल बांध में प्रशासन के अनुमान से ज्यादा पानी है. लगभग 4 से 5 दिनों की मूसलाधार बारिश बांध को पूरा भर सकती है.

समय से पहले बांध के भर जाने की स्थिति को देखते हुए जलसंसाधन विभाग अलर्ट हो गया है. बांगो बांध के नीचे बसे गांव को इसकी सूचना भी दे दी गई है. बारिश ने समय से पहले ही दस्तक दे दिया था. ऐसे में बांगो बांध में भी समय से पहले जल स्तर बढ़ रहा है. फिलहाल की बात की जाए तो बांगो बांध भरने के लिए लगभग 1 से 2 मीटर बचा है. वहीं जल संसाधन विभाग के अधिकारी ने बताया कि इस बार समय से पहले बारिश के कारण बांगो बांध का जलस्तर बढ़त पे है.

धमतरी के बांध भी लबालब

बारिश का असर प्रदेश भर के बांध और नदी-नालों में देखने को मिल रहा है. धमतरी के गंगरेल बांध के कैचमेंट एरिया में कुछ दिनों से रुक-रुक हो रही बारिश से बांध में पानी की आवक लगातार बनी हुई है.हालियासूरत में तकरीबन 32 टीएमसी क्षमता वाले गंगरेल बांध में 19 टीएमसी पानी का भराव हो चुका है.वही जिले में महानदी परियोजना के सभी जलाशयों में खरीफ सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी है. जिले में बीते 10 साल की तुलना में इस साल सौ मिली मीटर अधिक वर्षा हो चुकी है.

बता दें हाल के दिनों में CM भूपेश बघेल भी बांधों के लबालब होने को लेकर खुशी जाहिर कर चुके हैं, उन्होंने कहा था कि छत्तीसगढ़ के बांधों में पर्याप्त पानी है, इसका उपयोग किसानों के लिए किया जाएगा. इस साल फसल और अच्छी होगी.

साकेत वर्मा की रिपोर्ट…