कोरबा में भी जिला पुलिस लाइन में एसपी व पुलिस अधिकारी ने शस्त्र पूजा के बाद हवाई फायरिंग कर किया शक्ति प्रदर्शन

कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़ ): विजयादशमी के मौके पर शस्त्र पूजा वर्षों से चली आ रही है. कोरबा जिला पुलिस लाइन में दशहरे के मौके पर पुलिस ने शस्त्र पूजा किया. इस दौरान पारंपरिक तौर-तरीके से शस्त्रपूजा संपन्न किया गया. शस्त्रपूजा के बाद नियमानुसार सभी पुलिस अधिकारियों ने हवाई फायरिंग की. पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल और ASP अभिषेक वर्मा ने मंत्रोच्चार के साथ शस्त्र पूजन किया. इस दौरान भारी संख्या में विभागीय अधिकारी और जवान मौजूद रहे.

पुरानी परंपरा है शस्त्र पूजा

दशहरा के पर्व पर रावण दहन के साथ ही सुरक्षा एजेंसियों द्वारा शस्त्र पूजा की पुरानी परंपरा है. पीएम मोदी ने भी आज सुरक्षा एजेंसियों को कई सौगातें दी हैं. साथ ही सुरक्षा एजेंसियों का उद्घाटन भी किया है. कोरबा जिले के पुलिस लाइन में भी इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए शस्त्रों की पूजा की गई. इस दौरान पुलिस बल भारी तादाद में तैनात रहे, तो वहीं, सुरक्षा के लिए प्रयुक्त किए जाने वाले राइफल को बाहर निकाल कर उनकी पूजा कर इनकी नुमाइश लगाई गई थी. साथ ही पुलिस ने शक्ति प्रदर्शन कर यह संदेश भी दिया कि वह इन सुरक्षा उपकरणों से पूरी तरह से लैस हैं और पूरी मुस्तैदी से शहर की सुरक्षा में तैनात रहेंगे.

ये है पौराणिक मान्यता

मान्यताओं के अनुसार प्रभु श्री राम ने रावण का वध दशहरा के दिन ही किया था. इस जीत के बाद भगवान श्रीराम द्वारा असत्य पर सत्य को जीत दिलाने वाले शस्त्रों की पूजा की थी. इसी तरह वर्षों पहले से ही शस्त्रों की पूजन करने की परंपरा चली आ रही है. शस्त्रों की पूजा के पीछे आमजन की सुरक्षा व शांति स्थापित करने की कामना होती है. भारत में भी वर्षो से यह परंपरा रही है कि अस्त्र-शस्त्र का प्रयोग निर्बल व असहाय लोगों की सुरक्षा के साथ ही समाज में शांति व्यवस्था कायम रखने की जाए.यह परंपरा को पुलिस विभाग द्वारा आज भी निभाया जा रहा है. इसी के अनुसार सभी क्षेत्रों में विधिविधान के साथ मंत्रोच्चार करते हुए शस्त्रों की पूजा की जाती है.

पूजा के दौरान ये थे शामिल

पुलिस लाइन में आयोजित शस्त्र पूजन कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, जिला के अलावा नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू, आरआई एससी परिहार, नगर कोतवाल सन्त सोनवानी, बालको थाना प्रभारी राकेश मिश्रा, दर्री थाना प्रभारी राजेश जांगड़े, विवेक शर्मा , उरगा चौकी प्रभारी विजय चेक, मानिकपुर पुलिस चौकी प्रभारी शिव कुमार धारी, सीएसईबी पुलिस चौकी प्रभारी आशीष कुमार सिंह, हरदी बाजार चौकी प्रभारी अभय सिंह, कटघोरा नवीन देवांगन के अलावा अनेक थाना-चौकी प्रभारी व जवान उपस्थित थे.