कोरबा/पसान 14 मार्च 2024 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत कोरबा जिले के अंतिम छोर पसान के मिनी स्टेडियम में आयोजित सामूहिक विवाह भारी अव्यवस्था के बीच सम्पन्न हुई। विवाह के लिए 247 जोड़ों का पंजीयन किया गया था। पंडाल के नाम पर लाखों रूपए खर्च किए गए थे मगर कार्यक्रम में पहुंचे लोगों के लिए इस गर्मी में पर्याप्त पंखे की व्यवस्था तक नहीं की गई थी। जिसके चलते अतिथि और वर वधु और उनके स्वजन गर्मी से बेहाल होते रहे। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पसान के मिनी स्टेडियम में जिले के 5 ब्लॉक के 10 परियोजना के 247 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया।
शासन द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना के तहत बीपीएल परिवार के युवक युवतियों का सामूहिक विवाह आयोजन के लिए लाखों रूपए का बजट विभाग को दिया जाता है। इस वर्ष सामूहिक विवाह आयोजित करने के लिए बजट की स्वीकृति नए वित्तीय वर्ष में दे दी गई थी। मगर जिला प्रशासन और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी सालभर में विवाह का आयोजन नहीं करा सके। जब मार्च महीने का समय आया तो राशि को खर्च करने की याद आई और आनन पुानन में जोड़े खोजकर सामग्री खरीदी कर तैयारी शुरू की गई। यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री के आने और न आ आने से दो बार स्थगित किया गया आखिरकार प्रशासन ने गुरुवार को जिले के दूरस्थ क्षेत्र पसान के मिनी स्टेडियम मैदान में आयोजित सामूहिक विवाह का आयोजन अव्यवस्था के बीच सम्पन्न हुई। महिला बाल विकास विभाग द्वारा इस आयोजन के लिए पूरी जिम्मेदारी निशा कंवर ( प्रभारी अधिकारी परयोजना पसान ) पोंडी उपरोडा परियोजना अधिकारी को दी गई थी। विवाह के लिए 247 जोड़ों का पंजीयन किया गया था। पंडाल के नाम पर लाखों रूपए खर्च किए गए मगर कार्यक्रम में पहुंचे लोगों के लिए पर्याप्त पंखे की व्यवस्था नहीं की गई थी। जिसके चलते अतिथि और वर वधु स्वजन गर्मी से बेहाल होते रहे। मंचस्थ कई अतिथि तो रूमाल से पसीने पोछते नजर आए।
कुछ परियोजना के लाभार्थियों को नही मिला सामान
बतादें की मुख्यमंत्री कन्या विवाह के अंतर्गत जिले में 5 ब्लॉक के 10 परियोजना से 247 जोड़ो पंजीयन किया गया था। लेकिन जानकारी अनुसार कटघोरा, पोंडी उपरोडा, चोटिया तथा अन्य परियोजना के कुछ लाभार्थियों को योजना के तहत दिए जाने वाला सामान तक नही मिला है। कुछ लाभार्थियों ने बताया की किसी पूरा सामान मिला तो किसी को कुछ भी नहीं, कुछ ने बताया कि उन्हें चादर, कम्बल नही दिया गया।
सामान की गुणवत्ता पर भी उठे सवाल
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत पसान में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में महिला बाल विकास विभाग द्वारा दिये गए सामान, अलमारी, बक्सा व अन्य की गुणवत्ता पर भी लाभार्थियों ने उनकी गुणवत्ता पर सवाल उठाया है। उनका कहना है कि आलमारी व बक्सा की गुणवत्ता काफी खराब है।
नही मिला खाना, परिवहन भी स्वयं का
सबसे बड़ी बात यहां यह देखने को मिली कि कार्यक्रम में महिला बाल विकास विभाग द्वारा लाभार्थियों व उनके परिजनों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी लेकिन आयोजन में शामिल कई लाभार्थियों को खाना तक नही मिला। जिस जगह व्यवस्था थी वहां घण्टो लाइन में खड़ा होकर भोजन के लिए मशक्कत करना पड़ा। योजना में शामिल लाभार्थियों ने यह भी बताया कि वे स्वयं के खर्च से परिवहन कर यहां पहुंचे हैं। शासन व विभाग की तरफ से किसी प्रकार का कोई सहयोग नही मिला है।