कोरबा : मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 88 वर वधु बंधे परिणय सूत्र में .. राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, सांसद ज्योत्स्ना चरणदास महंत ने दिया वर वधु को आशीर्वाद.

कोरबा( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री कन्या विवाह के तहत कोरबा जिले के कटघोरा के अग्रसेन भवन में कुल 90 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ. जिसमें छ्त्तीसगढ़ के राजस्व एवं आपदा मंत्री जयसिंह अग्रवाल, सांसद ज्योत्स्ना चरणदास महंत शामिल होकर नव दंपतियों को आशिर्वाद दिया. इसके साथ ही जिले के अलग-अलग स्थानों में अनेक जनप्रतिनिधियों सहित आम नागरिकों ने बड़ी संख्या में इस सामूहिक विवाह में भाग लेकर वर-वधु को आशिर्वाद दिया.

88 जोड़ो ने लिया हिस्सा

कटघोरा में कुल 88 जोड़ो का सामुहिक विवाह कराया गया. जिसमें कोरबा जिले के कटघोरा नगर में स्थित अग्रसेन भवन में मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस दौरान राजस्व एवं आपदा मंत्री जयसिंह अग्रवाल, कोरबा लोकसभा सांसद ज्योत्स्ना चरणदास महंत, जिला कलेक्टर रानू साहू, कटघोरा अनुविभागीय अधिकारी कौशल प्रसाद तेंदुलकर, महिला एवं बाल विकास की परियोजना अधिकारी ममता तुली ने वर-वधु को योजना के तहत उपहार देकर उनके खुशहाल वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं दी. महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि कटघोरा में 88 कन्याओं का विवाह सम्पन्न हुआ।

सभी जोड़ों को दी गई 25 हजार की सहायता राशि

महिला एवं बाल विकास विभाग ने हर जोड़ों को 25 हजार रुपये की सहायता राशि भी दी. जिसमें 19 हजार रुपये उपहार सामग्री, एक हजार रुपये का चेक या ड्राफ्ट और 5 हजार रुपये वैवाहिक आयोजन में खर्च होते हैं. विवाह में सम्मिलित होने वाले जोड़ों को मंगलसूत्र, चांदी की बिछिया, अलमारी, गद्दा, तकिया, चादर, चटाई, हाथ की घड़ी, बर्तन, साड़ी, दी गई.

राजस्व मंत्री व सांसद ने दिए उपहार स्वरूप सहयोग राशि

मुख्यमंत्री कन्या विवाह आयोजन में पहुंचे राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल व सांसद ज्योत्स्ना चरणदास महंत ने विवाह में सम्मलित कन्याओं को अपने निधि से दो दो हज़ार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की और उनके वैवाहिक जीवन के लिए आशीर्वाद प्रदान किया।

मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम में जिला कलेक्टर रानू साहू, अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा कौशल प्रसाद तेंदुलकर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी वीरेंद्र कुमार राठौर, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला परियोजना अधिकारी एवं कटघोरा परियोजना अधिकारी ममता तुली, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुरेंद्र जायसवाल, कटघोरा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष रतन मित्तल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ शेख इश्तियाक, कटघोरा शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव लखनपाल, फरीद खान, आकाश शर्मा, आशुतोष शर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण की अध्यक्ष भावना जायसवाल, पूर्व कटघोरा ब्लॉक अध्यक्ष अशरफ मेमन तथा बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।