कोरबा : कोरबा पुलिस द्वारा माल वाहक वाहनों, के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने एंव ग्रामीण क्षेत्रों में चला रही है जन चेतना जागरुक अभियान… कोटवार के माध्यम से जा रहा मुनादी..

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) :कोरबा पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी , अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक कोरबा यू.बी.एस.चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक कटघोरा नेहा वर्मा, के निर्देशन एवं अनुविभागिय पुलिस अधिकारी कटघोरा, पंकज ठाकुर के मार्गदर्शन में पुलिस सहायता केन्द्र जटगा प्रभारी धंनंजय सिंह नेटी द्वारा माल वाहक वाहन पीकप, छोटाहांथी, ट्रेक्टर, मेटाडोर में यात्री परिवहन की रोकथाम हेतु कार्यवाही किया जा रहा है।

कटघोरा एस.डी.ओ.पी. पंकज ठाकुर ने बताया कि माल वाहक वाहन जिसमें यात्री परिवहन किया जा रहा है उनके खिलाफ सघन जांच व कार्यवाही की जा रही है प्रथमतः लोगों में चलानी कार्यवाही की जा रही थी जिसमें पुलिस सहायता केन्द्र जटगा के द्वारा कुल 14 माल वाहकों के विरुद्ध कार्यवाही किया जा चुका है इसके बाद भी सुधार नही होने पर अब इसे और सघन जांच करते हुए चालक का लायसेंस निरस्त, परमीट निरस्तीकरण की कार्यवाही की जावेगी। एसडीओपी पंकज ठाकुर ने बताया कि सघन कार्यवही के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासनीक सहयोग से कोटवारों के माध्यम से मुनादी भी कराई जा रही हैकिशादीपार्टी, मरनी, हरनी, पीकनीक, सगाई, छठठी कार्यक्रम में पिकअप, छोटाहाथी, ट्रेक्टर, मेटाडोर इत्यादि वाहनो का उपयोग न करें सुरक्षित यात्री वाहनों का ही उपयोग करें। अपनी जान माल को सुरक्षित रखें। शराब पीकर या नशाकर वाहन न चलाएं यातायात नियमों का पालन करें। सजग कोरबा पुलिस आपके सुरक्षा में तत्पर तैनात है।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी माल वाहक वाहनों में इस प्रकार यात्री परिवहन बिलकुल मान्य नही है शख्त से शख्त कार्यवाही की जावेगी।