![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/03/1000623852-1024x768.jpg)
कोरबा/कटघोरा 16 मार्च 2024 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद विकासकार्यों को सरकार लगातारी गति दी जा रही है। इसी तारतम्य में आज कोरबा जिले के पोंडी उपरोडा ब्लॉक के ग्राम मातिन में पहाड़ पर स्थित मातिन दाई मंदिर में लगभग 1 करोड़ के विकासकार्यों का शिलान्यास राज्यसभा सांसद व कोरबा लोकसभा की बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडे ने शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने मातिन दाई के मंदिर की सीढ़ी निर्माण के लिए 30 लाख, 44.36 लाख से भोजन कक्ष निर्माण तथा 22.80 लाख से पेयजल व्यवस्था का कार्य किया जाना है। इस दौरान उक्त कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला कंवर, पूर्व विधायक राम दयाल उइके, सभापति जिला पंचायत गणराज सिंह कंवर, रमाकांत श्याम सरपंच मातिन, सरिता पोया जनपद सदस्य, सुमेद राम कोल अध्यक्ष मातिन दाई सेवा समिति की प्रमुख रूप से उपस्थिति रही।
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/03/1000623855-1024x1024.jpg)
राज्य सभा सांसद व कोरबा लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडे ने इस दौरान उपस्थित ग्रामीण जनों से मुलाकात की तथा उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि की मोदी की गारंटी में कोरबा लोकसभा मे विकास की गंगा बहने वाली, पूर्व सांसद ने अपने लोकसभा क्षेत्र में बीते पांच वर्षों में किसी प्रकार का कोई विकास कार्य नही किया है विकास तो दूर वो अपने क्षेत्र में आती भी नही थी। राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने कहा कि इस बार छत्तीसगढ़ की जनता मोदी की झोली में 11 लोकसभा की सीट देने जा रही है और मोदी की गारंटी में 400 पार का लक्ष्य निश्चित ही हम पाने में सफल होंगे।
इस दौरान कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह, राज्य सभा सांसद व कोरबा लोकसभा की बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडेय, पूर्व विधायक रामदयाल वीके,मंडल अध्यक्ष पवन पोया, मंडल महामंत्री जनपद सदस्य प्रताप सिंह मरावी, मातीन सरपंच रमा कांत श्याम,पसान सरपंच विनीता रामशरण सिंह तवर,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष हिमांशु पांडे, कुम्हारीसानी सरपंच सुभावन सिंग कोर्चे,सरोज अग्रवाल के साथ समस्त भाजपा कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)