कोरबा : भारत स्काउट गाइड व नर्मदा परमार्थ आश्रम के बैनर तले विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर श्री गोपाल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में हुआ सम्पन्न.. 54 यूनिट ब्लड हुआ एकत्रित.. रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र व हेलमेट किये प्रदान.

कोरबा/कटघोरा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) : भारत स्काउट गाइड की संस्था अटल बिहारी वाजपेयी ओपन रोवर क्रू कटघोरा व नर्मदा परमार्थ आश्रम के तत्वावधान में कटघोरा केश्री गोपाल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल मेला ग्राउण्ड तालाब के पास विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें संकट के समय जरूरतमंदों के लिये रक्तदान किया गया।

उक्त जानकारी देते हुये भारत स्काउट गाइड अटल बिहारी वाजपेयी ओपन रोवर क्रू के संस्था प्रमुख अमित धृतलहरे ने बताया कि उक्त रक्तदान शिविर में 100 यूनिट ब्लड का लक्ष्य रखा गया था।

वन कर्मचारी जिला संघ व एसजेआर फाउंडेशन कटघोरा के बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा..

भारत स्काउट गाइड की संस्था अटल बिहारी वाजपेयी ओपन रोवर क्रू कटघोरा व नर्मदा परमार्थ आश्रम के तत्वावधान में आयोजित रक्तदान में वन कर्मचारी जिला संघ व एसजेआर फाउंडेशन कटघोरा ने भी रक्तदान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हुए रक्दान किया। उन्होंने संस्था द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर की सराहना करते हुए बताया स्वैच्छिक रक्तदान किसी जरूरतमंद को नई जिंदगी प्रदान कर सकती है, यह बहुत नेक कार्य है।

भारत स्काउट गाइड की संस्था अटल बिहारी वाजपेयी ओपन रोवर क्रू कटघोरा के तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को संस्था द्वारा प्रमाण पत्र एवं हेलमेट प्रदान किया गया।

शिविर की व्यवस्था में क्रांति मित्तल ,राहुल नायडू, राम नायक, किशोर दिवाकर, ज्योति प्रकाश जायसवाल ,सेंटी गर्ग नावेंद्र सिंह, सौरभ धृतलहरे, योगेश बघेल, अमन पाण्डेय, विजय डिक्सेना, प्रकाशमणि रजक, कैलाश यादव, आशीष, अमित यादव, हरपाल, ऋषभ राठौर, जितेंद्र गुप्ता तथा समस्त भारत स्काउट गाइड अटल बिहारी वाजपेयी ओपन रोवर क्रू के सदस्य आदि मौजूद रहे।