कोरबा/रायपुर 29 सितम्बर 2022 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण समारोह एवं राज्यपाल पुरुस्कार समारोह का आयोजन गुरुवार को राजभवन में किया गया. जहां राज्यपाल अनुसुइया उइके भी शामिल हुईं और अलंकरण समारोह की शुरुआत भी की. इस मौके पर स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम भी उपस्थित रहे. अलंकरण समारोह में स्काउट गाइड्स, एनसीसी, रोवर्स रेंजर्स की टीम के लिए राज्यपाल ने की कई बड़ी घोषणाएं की है. कोरबा जिले पोंडी उपरोड़ा ब्लॉक के सिंघिया उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के अब्दुल हन्नन पिता अब्दुल हमीद कुरैशी जोकि विज्ञान संकाय मैं 12 वी पढ़ रहे है उन्हें स्काउट गाइड के लिए राज्यपाल पुरुस्कार से अलंकृत किया गया। जोकि स्कूल के साथ साथ उन्होंने पूरे कोरबा जिले का नाम रोशन किया है।
अलंकरण समारोह में राज्य के उत्कृष्ट स्काउट एवं गाइड, रोवर, रेंजर्स और स्काउटर्स तथा गाइडर्स को सम्मानित किया गया. राज्यपाल अनुसूईया उईके ने कहा कि भारत स्काउट एंड गाइड से बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ उनके अंदर एक राष्ट्रीयता, सामाजिक और अनुशासन की भावना उनमें आती है और यही बच्चे आगे चलकर राष्ट्र के निर्माण में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है. इनको आज अलंकरण सम्मान दिया गया है. निश्चित रूप से बच्चों में हौसला अफजाई होगा. उन्होंने कहा कि जब वो स्कूल में पढ़ती थी, तो स्काउट गाइड में भाग लिया था और उससे काफी कुछ सीखा है. हर व्यक्ति कहीं ना कहीं संस्था से निकलकर किसी न किसी क्षेत्र में जरूर जाकर समाज राष्ट्र की सेवा करता है.
राज्यपाल ने प्रतिवर्ष 3 स्काउट्स एवं गाईड्स को 10 हजार रूपए, 2-2 रोवर्स एवं रेंजर्स को पांच हजार रूपए और 3-3 स्काउटर्स एवं गाइडर्स को 10 हजार रूपए नगद पुरस्कार देने की घोषणा भी की है. इस कार्यक्रम में प्रदेशभर से स्काउट गाइड के कैडेट्स शामिल हुए. जिन्हें राज्यपाल ने सम्मानित किया.